झांकी प्रतियोगिता में छाए रहे छत्तीसगढ़िया सबले बढ़ियाः दो साल बाद माई की नगरी में निकली मनोरम झांकियां

झांकी प्रतियोगिता में छाए रहे छत्तीसगढ़िया सबले बढ़ियाः दो साल बाद माई की नगरी में निकली मनोरम झांकियां
X
बीते दो वर्षों में कोरोना के कारण सभी त्यौहारों में संकट के बादल मंडरा रहे थे। इस वर्ष स्थिति नियंत्रण में है इसलिए पूरे देश में सभी त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 31 अगस्त से धर्मनगरी में विराजे विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की बिदाई 10 सितंबर को धूमधाम से की गई। इस मौके पर आकर्षक एवं मनोरम झांकियां भी निकाली गई जिसमे गरीबी रेखा गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रस्तुत की गई। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही।

मिली जानकारी के अनुसार, समितियों के द्वारा मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। धर्मनगरी में लगभग 9 से 10 गणेश उत्सव समितियों ने झांकी प्रतियोगिता में भाग लिया था। वह झांकी रात 11 बजे निकलना प्रारंभ हुई। जयस्तंभ चौक, खंडूपारा, रेल्वे चौक, बुधवारी पारा, अस्पताल चौक, गोलबाजार होते हुए सुबह महावीर तालाब पहुंची जहां पर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन कर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष लगाए गए।


छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की शानदार झांकी निकली

बीते दो वर्षों में कोरोना के कारण सभी त्यौहारों में संकट के बादल मंडरा रहे थे। इस वर्ष स्थिति नियंत्रण में है इसलिए पूरे देश में सभी त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में धर्मनगरी डोंगरगढ़ में भी गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और झांकियां भी निकाली गई। तारण पीपलेश्वर महादेव थाना चौक गणेश उत्सव समिति में झांकी में शिव जी द्वारा भगवान श्री गणेश का शीश धड़ से अलग कर गजराज का धड़ जोड़ते हुए प्रदर्शित किया गया। वहीं ठेठवारपारा गणेश उत्सव समिति द्वारा हनुमान लीला का प्रदर्शन किया गया। इसी तरह गरीबी रेखा गणेश उत्सव समिति द्वारा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की शानदार झांकी प्रस्तुत की गई। विनर क्लब गणेश उत्सव समिति की झांकी में कृष्ण जन्मोत्सव की झलक दिखी तो स्टार क्लब बुधवारीपारा की झांकी में भगवान गणेश के विवाह का प्रसंग दर्शाया गया। इसके अलावा चार अन्य समितियों ने भी नयनाभिराम झांकियों का प्रदर्शन दिया।


विजेताओं को नगद राशि और रनिंग शील्ड से सम्मानित किया

गरीबी रेखा ने मारी बाजीगणेश विसर्जन के दौरान आयोजित झांकी प्रतियोगिता में गरीबी रेखा गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रदर्शित छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी तो वहीं स्टार क्लब बुधवारी पारा दूसरे स्थान पर रहा। समितियों द्वारा निकाली जाने झाकियों का उत्साह वर्धन करने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा पंडाल लगाकर पुरस्कार वितरण किया जाता है। इस वर्ष रेल्वे चौक में एकता मंच, गोलबाजार में भारतीय जनता पार्टी, श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति, हनुमान भक्त युवा समिति, ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे एकता मंच रेल्वे चौक में गरीबी रेखा गणेश उत्सव समिति कक्कड़ गोदाम प्रथम, स्टार क्लब गणेश उत्सव समिति बुधवारी पारा द्वितीय, तारण पीपलेश्वर महादेव थाना चौक तीसरे स्थान पर रही वहीं आकर्षक मूर्ति का पुरस्कार भी स्टार क्लब को प्राप्त हुआ। इसी तरह मंदिर ट्रस्ट समिति व भारतीय जनता पार्टी के मंच में भी गरीबी रेखा ने पहला एवं स्टार क्लब ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तो विनर क्लब भगतसिंह चौक तीसरे स्थान पर रही, वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मंच में विधायक भुनेश्वर बघेल के सौजन्य से सभी झांकियों को 5001 रुपए की नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सभी विजेताओं को नगद राशि एवं रनिंग शील्ड से सम्मानित किया गया।


प्रशासन की कड़ाई के बाद भी हुई चाकूबाजी

रात भर हुई सेवा झांकी प्रतियोगिता के दौरान नगर और आसपास से आई भीड़ की सेवा में विभिन्न संगठनों ने सेवा स्टाल लगाकर उनकी सेवा की। किसी ने रात भर लोगो को जलपान कराया तो किसी ने स्वल्पाहार वितरण किया। उधर दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से हर चौक चौराहों एवं झांकियों के साथ तैनात रही किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए रणनीति भी बनाई लेकिन इसके बावजूद प्लांदुर निवासी रूपेश वर्मा सुखदेव वर्मा के साथ चाकूबाजी एवं ठेठवार पारा में भी मारपीट की खबर सामने आ रही है। इन छुटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरा आयोजन शांति से संपन्न हुआ।

Tags

Next Story