छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : बच्चियों संग संसदीय सचिव ने कबड्डी खेलकर बढ़ाया उत्साह, विकासखंड स्तर पर भव्य शुभारम्भ

कुश अग्रवाल-पलारी। इन दिनों गांवों में छत्तीसगढ़िया खेलों का आयोजन जगह- जगह हो रहा है। पलारी के ग्राम छेरकापुर में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आगाज हुआ, जिसका शुभारंभ संसदीय सचिव शुकंतला साहू ने कबड्डी खेल कर किया, जिससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस खेल में सभी वर्गों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। इसकी शुरुआत ग्रामीण अंचल से हुई, जो अब ब्लाक स्तर पर पहुंच चुका हैं।
ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिता का शुभारंभ
कार्यक्रम में विधायक शकुंतला साहू ने कहा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक व स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 'छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक' का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम छेरकापुर में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज हुआ। पारम्परिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी परंपरा विरासत और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को सहेजने में प्रयासरत है। इसीलिए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए गांव, नगर, कस्बों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है ।
खेलों में सभी वर्गो की रुचि बढ़ी
इस पारंपरिक खेल में कंचा, भंवरा, कबड्डी, खो खो, लंगडी दौड़, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, पेट्रोल गिरी दौड़, विलस फुगड़ी, गिल्ली डंडा, लंबी कूद जैसे खेल खेले जा रहे हैं। इसमें सभी वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को खेल से होने वाले फायदों के बारे में बताया और अच्छा प्रदर्शन कर अपना और क्षेत्र नाम रोशन करने कहा। देखिए वीडियो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS