छत्तीसगढ़िया रामचरण और जूनियर NTR ने मचाया धमाल : 'आजा टूरा... आजा संगी मिर्चा खाके नाचो-नाचो... सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

रायपुर। तेलुगू फिल्म आरआरआर के चर्चित गाने नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर अवार्ड मिलने के बाद वो दुनियाभर में छाया हुआ है। दुनिया में इस गाने की धूम मची हुई है और हर कोई इसकी धुन पर थिरक रहा है। साथ ही इसकी डबिंग काफी ज्यादा बन रहे हैं। इसीक्रम में छत्तीसगढ़ की प्रो. सिंधु शुक्ला ने नाटू-नाटू के छत्तीसगढ़ी वर्जन को लिखा और प्रोड्यूस किया है। इसकी शूटिंग रायपुर के भाटागांव स्थित बस स्टैंड में की गई है। अब ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। प्रदेश के लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने की खास बात ये है कि इसमें लिरिक्स को ट्रांसलेट कर इस पर छत्तीसगढ़ी फ्लेवर दिया गया है।
नाटू-नाटू गाने का छत्तीसगढ़ी वर्जन
नाचो-नाचो गाने की प्रोड्यूसर सिंधु शुक्ला पेशे से एक सीनियर प्रोफेसर हैं, जो सांख्यिकी विषय पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें फेमस और अच्छे गानों को छत्तीसगढ़ी में अनुवाद करना पसंद है। सिंधु ने इसके पहले भी पुराने गाने न मुंह छुपा के जिओ का भी छत्तीसगढ़ी अनुवाद किया है। सिंधु शुक्ला बोलीं कि, नाटू-नाटू गाने को जब ऑस्कर में जाने के लिए चुना गया, तब उन्होंने इस गाने को सुना। इसके बाद उनका मन इसे छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाने का हुआ। उन्होंने दक्षिण भारतीय गाने के नाटू-नाटू लिरिक्स को नाचो नाचो कर दिया। साथ ही इस गाने में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और भाषा-बोली में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को जगह दी। इस गाने की एक लाइन आजा टूरा आजा संगी मिर्चा खाके नाचो-नाचो से गाने की शुरुआत हुई। आगे कई अलग-अलग शब्दों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आम जनजीवन को बताने की कोशिश की गई। इस गाने के सिंगर डॉ. जीशान खान और इंजीनियर आशीष त्रिवेदी हैं। रायपुर के आर्टिस्ट पॉइंट स्टूडियो ने इस गाने की रिकॉर्डिंग की है। साथ ही इस गाने में जिन दो एक्टर ने डांस किया, उनका नाम मनोज देवांगन और मनोज केशकर हैं। ये दोनों फिलहाल एक फूड कैफे का बिजनेस चलाते हैं। देखिए वीडियो-
गाने को प्रदेश के लोग खूब प्यार दे रहे
एक्टर मनोज देवांगन ने बताया कि उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय से पढ़ाई की है। वे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म कर चुके हैं। इस गाने की शूटिंग को लेकर उन्होंने कोशिश की कि बार-बार रिटेक न लेना पड़े। उन्होंने कम समय में अच्छा काम करने की कोशिश की। इसके लिए सुबह 7 बजे के करीब उन्होंने शूटिंग शुरू की थी, जोकि 11 बजे समाप्त हो गई। ये समय इसलिए चुना, क्योंकि इस समय बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ कम होती है। दूसरे एक्टर मनोज केशकर ने कहा कि इस गाने को प्रदेश के लोग खूब प्यार दे रहे हैं, ये जानकर उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें आगे भी इस तरह के सॉन्ग में एक्टिंग करने का मौका मिलता है, तो वह जरूर करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS