इंडियाज गाट टैलेंट में दिखेंगे छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ी : जजों ने कहा- यह कला आपको दुनिया भर में दिलाएगी पहचान

इंडियाज गाट टैलेंट में दिखेंगे छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ी : जजों ने कहा- यह कला आपको दुनिया भर में दिलाएगी पहचान
X
जज बादशाह ने कहा, मैंने पिछले सीज़न में पहली बार मलखंब को लाइव देखा था और अब, मैं आपके ग्रुप के साथ फिर से उसी जादू का अनुभव कर रहा हूं। पढ़िए आगे क्या कहा बादशाह ने ....

रायपुर। छत्तीसगढ़ अक्सर अपनी कला और संस्कृति को लेकर पूरी दुनिया में प्रख्यात है। यहां के लोगों ने दुनिया को अपनी कला का लोहा मनवाया है। ऐसे ही एक शो में जब भारत के प्राचीन खेल मलखंभ की छत्तीसगढ़िया बच्चों की टीम ने जब अपना प्रदर्शन दिया तो बॉलीवुड गायक बादशाह भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।

मंच था इंडियाज गाट टैलेंट का। जज बादशाह ने कहा, “मैंने पिछले सीज़न में पहली बार मलखंब को लाइव देखा था और अब, मैं आपके ग्रुप के साथ फिर से उसी जादू का अनुभव कर रहा हूं। मेरा मानना है कि छत्तीसगढ़ ही इस विधा का भविष्य है। मुझे यकीन है कि इंडियाज़ गॉट टैलेंट आपके टैलेंट को उड़ान भरने के लिए पंख लगाएगा और आपको अपनी कला के लिए दुनियाभर में पहचान मिलेगी। मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं और जिस आत्मविश्वास के साथ इस ग्रुप ने मलखंभ का प्रदर्शन किया, वो शानदार है। बेहद कुशल एथलीट्स के इस समूह ने मलखंभ की प्राचीन कला में महारत हासिल करने के लिए कई साल समर्पित किए हैं। इस प्राचीन खेल में अपनी जबर्दस्त परफॉर्मेंस के साथ यह कमाल का ग्रुप दर्शकों को चकित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ये प्रतिभागी हैं छत्तीसगढ़ मलखंभ टीम का हिस्सा

पारस यादव, नरेंद्र गोटा, फूलसिंह सलाम, श्याम लाल, राजू कर्मा, राजेश सलाम, राजेश कोर्राम, अजमद फरीदी, सुरेश कुमार पोटाई, प्रकाश वरदा, समीर शोरी, सुभमो पोटाई, नरेश वरदा, प्रशंजीत मरकाम, रोशन पोटाई और कोच मनोज प्रसाद सम्मिलित हैं।

जजों का दिल जीत लिया छत्तीसगढ़िया बच्चों ने

इसके अलावा, बादशाह ने खिलाड़ियों के गांव को एक टेलीविजन सेट गिफ्ट करने का भी वादा किया है, ताकि सभी गांव वाले अपनी फेवरेट टीम को स्क्रीन पर देख सकें और प्रेरित हो सकें। इतना ही नहीं, ये ग्रुप बादशाह को 'गौर मुकुट' से भी सम्मानित करेगा। विजयी विश्व हुनर हमारा का जज़्बा जगाते हुए, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो, इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 10 पर 29 जुलाई को रात 9:30 बजे प्रीमियर के लिए तैयार है। 'हुनर' पर रोशनी डालते हुए, इस शो में बेमिसाल कलाकार इस प्रतिष्ठित मंच पर अपना अनोखा टैलेंट लेकर आएंगे। गोल्डन बज़र पाने और मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए इन प्रतिभागियों को जजों की तिकड़ी - शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर और बादशाह को इम्प्रेस करना होगा।

Tags

Next Story