विस सत्र : मंत्री डहरिया ने पूर्व मंत्री बृजमोहन से कहा- आप डॉ. रमन के सहायक हैं क्या?

रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ नगर पंचायत में जल आवर्धन योजना में अनियमिता के मामले में सरकार को घेर रहे थे।
पूर्व सीएम के सवाल पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया जवाब दे रहे थे। दोनों के बीच जांच व कार्यवाही को लेकर सवालों व जवाबों का सिलसिला लगातार जारी था।
तभी बीच में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल उठ खड़े हुए और बोलने लगे कि डॉ साहब का एक प्रश्न है। उन्हें यह बता दें कि उसकी जांच करवाई की गई क्या? और जांच हुई तो उसके रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध करा दें। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने बृजमोहन अग्रवाल से कहा कि डॉ. साहब सवाल नहीं पूछ पा रहे हैं क्या, जो आप उनके सहायक के रूप में काम कर रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने विस उपाध्यक्ष से कहा कि उनकी एक मर्यादा है और वो मर्यादा में हैं। इसलिए मैं पूछ रहा हूं। इस पर श्री डहरिया ने कहा कि वे मर्यादा में हैं, इसलिए मैं भी उन्हें मर्यादापूर्वक ही जवाब दे रहा हूं। आप चिंता न करें, मैं डॉ साहब को संतुष्ट कर लूंगा, आप बैठिए।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS