कर्मा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री: साहू समाज को दी बधाई, सीएम बोले- साय के आने से हमारी सरकार मजबूत बनेगी...

कर्मा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री: साहू समाज को दी बधाई, सीएम बोले- साय के आने से हमारी सरकार मजबूत बनेगी...
X
कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल पहुंचे, यहां पहुंच कर साहू समाज के मंगल भवन का लोकार्पण किया और उन्हें बधाई भी दी। साथ ही कांग्रेस पार्टी में श्री साय का किया स्वागत...पढ़े पूरी खबर

टोकेश्वर साहू/कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल पहुंचे, यहां पहुंच कर साहू समाज के मंगल भवन का लोकार्पण किया और उन्हें बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने समाज को संबोधित किया और समाज के कार्यो की तारीफ की। इस दौरान विधायक शिशुपाल शोरी, सावित्री मंडावी, अनूप नाग भी मौजूद रहे।

सीएम ने आरक्षण मामले कही बड़ी बात...

बता दें, सुप्रीम कोर्ट में लंबित आरक्षण मामले को लेकर सीएम ने कहा कि, मामला लंबित होने की वजह से भर्तियों पर रोक लगी थी। हम भी चाहते थे कि हर वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ पहुंचे। हालांकि अब इस मसले पर स्टे हटने के बाद अलग-अलग विभागों मे 27 हजार पदों पर भर्तियां जल्द से जल्द की जाएगी।

श्री साय का स्वागत करता हूं...

सीएम बघेल ने श्री नंदरकुमार साय का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और कहा कि पार्टी में जुड़ने से हमारी सरकार पहले से ज्यादा मजबूती के साथ चलेगी। बता दें, भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने रविवार रात को पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बात आज दोपहर तक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।


Tags

Next Story