मुख्यमंत्री बघेल का वार : बोले- कर्नाटक में बीजेपी की नहीं पीएम मोदी की हार, साव को पता है कि मोदी का जादू अब खत्म हो चुका

मुख्यमंत्री बघेल का वार : बोले- कर्नाटक में बीजेपी की नहीं पीएम मोदी की हार, साव को पता है कि मोदी का जादू अब खत्म हो चुका
X
कर्नाटक में भाजपा की हार को लेकर CM ने कहा कि, चुनाव में हार होते ही भाजपा नेता मोदी की जगह योगी का नाम लेने लगे। इसका पता सबसे पहले अरुण साव को चल गया था। वे चुनाव के पहले कह रहे थे कि, यूपी की तरह यहां भी बुलडोजर चलाएंगे। और क्या कहा उन्होंने पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बिलासपुर दौरे पर हैं। वे वहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। बिलासपुर जाने से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की ओर बढ़त पर सीएम बघेल ने कहा कि, कर्नाटक में बीजेपी की नहीं पीएम नरेंद्र मोदी की हार हुई। पीएम मोदी ने पूरा चुनाव अपने ऊपर केंद्रित कर लिया था। कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर बड़ा मैसेज दिया है।

कर्नाटक में भाजपा की हार को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा कि, चुनाव में हार होते ही भाजपा नेता मोदी की जगह योगी का नाम लेने लगे। इसका पता सबसे पहले अरुण साव को चल गया था। वे चुनाव के पहले कह रहे थे कि, यूपी की तरह यहां भी बुलडोजर चलाएंगे। उन्हें पता है कि मोदी का जादू अब खत्म हो चुका है। कर्नाटक चुनाव के दूसरे राज्यों में असर पर श्री बघेल ने कहा कि, इससे हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है। आने वाले चुनावों में भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी।

कर्नाटक में जीत पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खुशी की लहर

वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही मोहन मरकाम ने जय बजरंगबली के जयकारे लगाए और कर्नाटक की जीत के लिए वहां की जनता को धन्यवाद दिया। पीसीसी चीफ ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को ऐतिहासिक बताया। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story