भगवा के बहाने भूपेश ने विहिप और बजरंग दल पर साधा निशाना

भगवा के बहाने भूपेश ने विहिप और बजरंग दल पर साधा निशाना
X
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म पठान के गाने के विवाद पर कहा, भगवा रंग जो है, वह यज्ञ की अग्नि की ज्वाला का रंग है। वह पवित्र है, त्याग और बलिदान का रंग है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल वाले जो भगवा पहनकर घूम रहे हैं, उन्होंने कौन-सा त्याग किया है?

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म पठान के गाने के विवाद पर कहा, भगवा रंग जो है, वह यज्ञ की अग्नि की ज्वाला का रंग है। वह पवित्र है, त्याग और बलिदान का रंग है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल वाले जो भगवा पहनकर घूम रहे हैं, उन्होंने कौन-सा त्याग किया है? रंग किसी का होता है क्या?

कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदेश की जनता के नाम संदेश में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा, विधानसभा में सभी साथियों ने सर्वसम्मति से आरक्षण संबंधी विधेयक पारित किया है। इसमें जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 और मंडल-आयोग की अनुशंसा के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। गरीबों को भी चार प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। उम्मीद कर रहा हूं कि जल्द ही राज्यपाल के हस्ताक्षर ये यह आरक्षण नियम भी लागू होगा। आरक्षण विवाद के बीच मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि राज्यपाल इन विधेयकों पर जल्द ही हस्ताक्षर कर देंगी।

केंद्र को कर्मचारियों का पैसा तो देना होगा

पुरानी पेंशन स्कीम में केंद्र सरकार के इंकार पर मुख्यमंत्री ने कहा, पेंशन मामले में केंद्र के पास पड़ा पैसा राज्य सरकार और कर्मचारियों के अंशदान का है। केंद्र सरकार को वह पैसा वापस तो करना पड़ेगा। अब वह कैसे होगा, हम इसी का रास्ता निकाल रहे हैं। राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू की है, लेकिन 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के अंशदान के 17 हजार 240 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के पास पड़े हैं, जिसे वापस लाने की कवायद हो रही है।

Tags

Next Story