मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई की किताब- 'भारत के प्रधानमंत्री' का विमोचन

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित 'भारत के प्रधानमंत्री' देश-दशा-दिशा शीर्षक पर आधारित वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई किताब के विमोचन अवसर पर कहा कि, भारत में अब तक विभिन्न विभूतियों ने प्रधानमंत्री रहते जो भी निर्णय लिए, उनका प्रभाव देश के भविष्य पर पड़ा है। देश के हर प्रधानमंत्री के पास अपने रचनात्मक, सकारात्मक विचार थे, परिकल्पाएं थीं, जो भी देश के इस सर्वाच्च पद पर आसीन रहा है, उन्होंने कोई न कोई सीख दी है। देश के निर्माण में प्रधानमंत्रियों का संघर्ष, निर्णय और त्याग अहम रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने उद्बोधन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु, गुलजारी लाल नंदा, लाल बहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर तथा चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व का विशेष रूप से उल्लेख किया। साथ ही नयी पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि इतिहास से सीख लेते हुए मजबूत इरादे के साथ देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें।
मुख्यमंत्री बघेल ने उम्मीद जताई कि किदवई जी की किताब में प्रथम से लेकर अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर समीक्षात्मक दृष्टि के साथ सरल शब्दों में उल्लेख किया गया है, जो पाठकों के लिए उपयोगी होगी। बतौर लेखक रशीद किदवई ने किताब के माध्यम से अपनी लेखनी में इन सभी प्रधानमंत्रियों को बड़े सलीके और निष्पक्ष भाव से देखा है।
विमोचन से पहले वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई से INH टीवी के प्रधान संपादक डॉo हिमांशु द्विवेदी ने ख़ास मुलाकात में काफी दिलचस्प बातें की। बातचीत के दौरान प्रधान संपादक ने एक दिलचस्प सवाल करते हुए किताब में उल्लेखित एक प्रसंग के बारे में वरिष्ठ पत्रकार से पुछा की इंदिरा गांधी के काल खंड में कैसे गाय-बछड़े के स्थान पर हाथ का पंजा कांग्रेस का चुनाव चिन्ह बना। इसका ज़वाब और साथ ही इसी तरह की कई दिलचस्प अनसुनी बातों को जानने के लिए देखिए वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS