ऑनलाइन योगाभ्यास का आज वर्चुअल शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का 31 मई को दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 की चिकित्सा से स्वस्थ हुए व्यक्तियों, होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जनसामान्य में कोरोना संक्रमण के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की जा रही है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रमुख योग प्रशिक्षक एवं समाज कल्याण विभाग के फिजियोथेरेपिस्ट योगाभ्यास एवं ब्रीदिंग का अभ्यास कराएंगे। योगाभ्यास का वर्चुअल प्रसारण राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केंद्र माना कैंप में स्थापित रिकार्डिंग रूम से किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
योगाभ्यास समाप्त होने के पश्चात वीडियो को फेसबुक एवं यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा जिसें लक्षित हितग्राहियों एवं जनसामान्य द्वारा किसी भी समय देखा जा सकता है। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री एवं अध्यक्ष छग योग आयोग अनिला भेड़िया, सचिव समाज कल्याण विभाग रीना बाबा साहेब कंगाले, संचालक समाज कल्याण पी. दयानंद सहित छत्तीसगढ़ योग आयोग और समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल उपस्थित रहेंगे।
गूगल लिंक पर कराना होगा पंजीयन
कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हितग्राहियों को गूगल लिंक पर निशुल्क ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। पंजीकृत हितग्राहियों को लिंग एवं आयुवर्ग के अनुसार वर्गीकृत करके 5 से 20 के समूह में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए वर्चुअल योगाभ्यास कराया जाएगा। योग की कक्षाएं 31 मई से निरंतर जारी रहेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS