CG Politics : छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी में ले शपथ, नंदकिशोर शुक्ल ने बीजेपी नेताओं से मिलकर उठाई मांग

CG Politics : छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी में ले शपथ, नंदकिशोर शुक्ल ने बीजेपी नेताओं से मिलकर उठाई मांग
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 54 सीटों पर कब्जा करते हुए एक बार फिर प्रदेश के सिंहासन पर विराजमान होने जा रही है। सीएम को लेकर कयास लगाएं जा रहे हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच से छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण करने की मांग उठाई है।

शनिवार को छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच से यह मांग उठी है कि, इस बार जो भी सीएम बनें वह छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण करें। छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संरक्षक नंदकिशोर शुक्ल ने इस मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल से मुलाकात की। बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर उन्होंने यह मांग जताई कि, इस बार शपथ ग्रहण छत्तीसगढ़ी भाषा में हो। छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिलाने में श्री शुक्ल का विशेष योगदान रहा है। राजभाषा का दर्जा दिलाने के लिए श्री शुक्ल ने 300 किलोमीटर पदयात्रा और 4000 किलोमीटर की सायकल यात्रा की हैं।

Tags

Next Story