कोरिया प्रवास पर मुख्यमंत्री : प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना, 98 वर्षीय बाबा को ट्राइसाइकिल देने के दिए निर्देश

कोरिया प्रवास पर मुख्यमंत्री : प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना, 98 वर्षीय बाबा को ट्राइसाइकिल देने के दिए निर्देश
X
मुख्यमंत्री आज प्रेमा बाग स्थित 101 वर्ष पुराना भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर प्रांगण के अंदर 98 वर्षीय बाबा से मिले और आशीर्वाद लिया। सीएम ने उन्हें बैटरी चलित साइकिल देने के निर्देश दिए। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को कोरिया जिले के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने आज बैकुंठपुर के प्रेमा बाग स्थित 101 वर्ष पुराना भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। यहां देवराहा बाबा सत्संग समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने उनका स्वागत किया। मंदिर के पुजारी प्रहलाद मिश्रा ने बताया कि यह अति प्राचीन मंदिर है, जिसे सन 1921 में तत्कालीन महाराजा के दीवान ने अपनी पत्नी प्रेमा देवी की स्मृति में बनवाया था। प्रत्येक सोमवार को भक्त यहां विशेष पूजा आराधना करते हैं।

पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री मंदिर प्रांगण के अंदर 98 वर्षीय वयोवृद्ध बाबा महंत तुलसी पुरी से मिले और आशीर्वाद लिया। सीएम बघेल ने उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देने के निर्देश कलेक्टर को दिए। साथ ही मंदिर परिसर में गौ रक्षा वाहिनी बैकुंठपुर के गौ सेवक अनुराग दुबे के अनुरोध पर रोटी बैंक के वाहन को देखा। तस्वीर खिंचवाई और कहा कि अच्छा कर रहे हैं। इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story