Chief Minister's big Announcement : पीएससी इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, वर्गवार कटआफ बड़ा ऐलान सूची भी लिखित परिणाम के साथ ही होगी जारी

बिलासपुर। बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chief Minister Bhupesh Baghel )ने पड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पीएससी ( PSC ) द्वारा आयोजित होने वाली बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की मांग के आधार पर अब वर्गवार कटआफ सूची लिखित परिणाम के साथ जारी की जाएगी। इसके साथ ही पीएससी ( PSC )में आयोजित परीक्षाओं में इंटरव्यू के नंबर भी अब कम किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां एक और बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने वेटरनरी कोर्स करने वाले युवाओं की मांग पर कहा कि मोहल्ला क्लीनिक ( mohalla clinics ) की तरह पशु औषधालय भी खोले जाएंगे।
पशु चिकित्सकों की भर्ती भी होगी। एक और बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले सत्र से ऐसे चुनिन्दा जगहों पर जहां छात्राएं तैयारियां करने आती हैं वहां उनके लिए हॉस्टल बनाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर (Collector )को भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया। बहतराई स्थित इन्डोर स्टेडियम ( Indoor Stadium located in Bahtarai ) में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने युवाओं से संवाद किया। उन्होंने बताया कि भेंट मुलाकात का दौर पिछले साल 4 मई से शुरू हुआ। आज बिलासपुर के युवाओं से संवाद करने का अवसर मिला। इस दौरान संभाग के सभी जिलों के हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं के सवालों का सीएम ने जवाब भी दिया।
जांजगीर कालेज में बढ़ेंगे कमरे
इस दौरान बिलासपुर समेत जीपीएम, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, सक्ती के छात्रों ने अलग-अलग सवाल किए। सीएम ने युवाओं की कुछ मांग को तत्काल तो कुछ मांगों को नए सत्र में पूरा किए जाने का वादा किया। जांजगीर-चांपा जिले ( Janjgir-Champa district ) की छात्रा भारती देवांगन ने कहा कि मैं बीएससी फाइनल की छात्रा हूं। उसने कहा कि आपने छात्राओं की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उसने बताया कि कन्या महाविद्यालय जांजगीर का एक मात्र विद्यालय है, यहां कमरों की कमी है। मुख्यमंत्री ने छात्रों की संख्या और कमरे की जानकारी ली और कलेक्टर को 4 और कमरे बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही फिजिक्स और जूलॉजी का सत्र शुरू होगा।
Also Read मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, 4 दिनों तक लगातार होगी भारी बारिश...
नंबर सार्वजनिक नहीं करने का मामला उठा
युवा संवाद के दौरान मुख्यमंत्री के सामने पीएससी ( PSC )और व्यापमं के नंबर सार्वजनिक नहीं करने का मामला भी उठा। इससे पहले रायपुर में भी एक युवा ने इसी तरह का सवाल पूछा था। बिलासपुर ( Bilaspur ) में मंगलवार को एक युवक ने कहा कि वह सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहा है। जब मेंस का पेपर हुआ तो हमें नंबर का पता ही नहीं चला। मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है लेकिन कोर्ट के फैसले से पहले ही फिजिकल परीक्षा ली जा रही है। सीएम ने मामले में तत्काल घोषणा की और कहा कि अब पीएससी द्वारा आयोजित होने वाली बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की मांग के आधार पर अब वर्गवार कटआफ सूची लिखित परिणाम के साथ जारी की जाएगी। इसके साथ ही पीएससी (psc )में आयोजित परीक्षाओं में इंटरव्यू के नंबर भी अब कम किए जाएंगे।
Also Read Junior Doctors Strike : हड़ताल का दूसरा दिन आज, इंमरजेंसी सेवाएं होंगी ठप...
पीजी भी खुलेगा बॉटनी भी रहेगा
सारंगढ़ से आई छात्रा ने कहा कि सारंगढ़ ( Sarangarh ) को आपके नेतृत्व में नया जिला बनाया गया है, उसने मुख्यमंत्री का जिला बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। छात्रा ने कहा कि लोचन प्रसाद पांडेय कॉलेज ( Lochan Prasad Pandey College ) में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नया जिला बना है, पीजी भी खुलेगा, बॉटनी भी रहेगा। बिलासपुर ( Bilaspur )की एक छात्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chief Minister Bhupesh Baghel )से मुख्यालय में सीजीपीससी (CGPSC )के तैयारी करने आने वाले दूरस्थ क्षेत्र के आदिवासी छात्राओं के लिए हॉस्टल की मांग की। मुख्यमंत्री ने छात्रा के सुझाव को सराहा और अगले सत्र से ऐसे हॉस्टल प्रारम्भ करने की बात कही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS