मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर खराब : निजी दौरे पर पहुंचे थे बिलासपुर, वापसी में हेलिकाप्टर ने नहीं दिया साथ, सड़क मार्ग से लौटना पड़ा

संदीप करिहार/बिलासपुर। गोपनीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हेलीकाप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण उन्हें सड़क मार्ग से रायपुर आना पड़ा। मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी ने तकनीकी खराबी के कारण हेलीकाप्टर से उड़ान भरने का रिस्क नहीं लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अचानक गौपनीय दौरे पर बिलासपुर के उसलापुर स्थित निजी आवास पर पहुंचे थे। उनका हेलीकाप्टर सकरी स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल में उतरा था। वापसी में रायपुर के लिए उड़ान भी वहीं से भरने वाला था। टेकआफ में परेशानी होने की संभावना को देखते हुए सिक्योरिटी ने उड़ान भरने का रिस्क नहीं लिया, जिसके कारण मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना होना पड़ा। मुख्यमंत्री कुछ समय बाद रायपुर लौट आने की संभावना है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS