मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यकम : राजिम विधानसभा को दी 69 करोड़ की सौगात, देवभोग में इन्क्यूबेशन सेंटर एवं रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां वे भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए राजिम पहुंचे। राजिमवासियों को मुख्यमंत्री ने 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार रुपए के 203 विकास कार्यों की सौगात दी है। इसके बाद देवभोग में उन्होंने इन्क्यूबेशन सेंटर एवं रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण कर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी बांटे।
कुलेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
राजिम पहुंचने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-शांति और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री इसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए 203 विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 57 करोड़ 81 लाख 71 हजार रुपए लागत के 167 कार्यों का भूमिपूजन और 10 करोड़ 78 लाख रुपए लागत के 36 लोकार्पण कार्य शामिल हैं।
भूमिपूजन के कार्यों में विद्युत विभाग अंतर्गत 151 लाख 16 हजार रुपए लागत का 1 कार्य, PWD के 13 करोड़ 41 लाख 36 हजार रुपए लागत के 7 कार्य, जल संसाधन विभाग के 7 करोड़ 65 लाख 91 हजार रुपए लागत के 3 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 6 करोड़ 71 लाख 23 हजार रुपए लागत के 8 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 16 करोड़ 59 लाख 61 हजार रुपए लागत के 17 कार्य, नगर पालिका गरियाबंद अंतर्गत 3 करोड़ 82 लाख 60 हजार रुपए लागत के 33 कार्य शामिल हैं।
जिले की सभी तहसीलों में होगा विकास
इसके साथ ही नगर पंचायत राजिम के 2 करोड़ 89 लाख 56 हजार रुपए लागत के 48 कार्य, नगर पंचायत फिंगेश्वर के 2 करोड़ 88 लाख 29 हजार रुपए लागत के 29 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 20 लाख 14 हजार रुपए के 2 कार्य, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 84 लाख 49 हजार रुपए लागत के 7 कार्य और जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत 1 करोड़ 27 लाख रुपए लागत के 12 कार्य शामिल हैं। लोकार्पित होने वाले कामों में लोक निर्माण विभाग के 5 करोड़ 58 लाख रुपए लागत के 5 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 1 करोड़ 51 लाख रुपए लागत के 4 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 74 लाख रुपए लागत के 2 कार्य, आदिवासी विकास विभाग के 1 करोड़ 62 लाख रुपए लागत के 1 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 16 लाख रुपए के 3 कार्य, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 64 लाख रुपए लागत के 11 कार्य एवं जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत 50 लाख रुपए लागत के 10 कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री की पत्रकारों से बातचीत
सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोमवार को भेंट-मुलाकात अभियान के तहत वे राजिम विधानसभा क्षेत्र के छुरा, फिंगेश्वर और राजिम में लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए वे योजनाओं को लेकर लोगों की फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे अब तक करीब 50 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मैंने प्रत्यक्ष देखा कि हमारी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है। उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS