राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव जैन : गवर्नर ने राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई करने को कहा

राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव जैन : गवर्नर ने राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई करने को कहा
X
राज्यपाल से प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने राजभवन सचिवालय से राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्तावों पर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके से रविवार को राजभवन में प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल उइके ने राजभवन सचिवालय से राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्तावों पर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने श्री जैन से महात्मा गांधी उद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के मध्य संपत्ति तथा कर्मचारियों के अंतरण संबंधी विषयों में कार्यवाही की प्रगति की जानकारी ली।

युवाओं को मिले अग्निवीर योजना का लाभ : उइके

संवैधानिक प्रावधानों से असंगत अनुसूचित क्षेत्रों में गठित कुछ नगर पंचायतों को पुनः ग्राम पंचायतों में परिवर्तित करने की प्रक्रिया लंबित है। इस संबंध में जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्यपाल उइके ने अनुसूचित क्षेत्रों में नगरीय निकायों के गठन की प्रक्रिया संविधान सम्मत करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अग्निवीर योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती के लिए राज्य में रैली के आयोजन के संबंध में जानकारी ली और कहा कि यहां के युवाओं को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए।

जन शिकायतों का जल्द निराकरण हो

राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के क्रियान्वयन के संबंध में पहली कार्यवाही जल्द करने को कहा, जिससे पांचवी अनुसूची के तहत आने वाले क्षेत्र के आदिवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राजभवन सचिवालय को मिले जन शिकायतों को राज्य शासन स्तर पर निराकरण के लिए भेजा जाता है। लेकिन निराकृत प्रकरणों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। इन शिकायतों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

Tags

Next Story