child death : साप्ताहिक बाजार का छज्जा गिरने से दब गया मजदूर का बेटा, बाजार में रहने को मजबूर था बेघर परिवार

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में गुरुवार 3 जुलाई को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें साप्ताहिक बाजार में बने शेड का छज्जा गिरने से शेड के नीचे अस्थाई रूप से रह रहे, परिवार के एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि, पिछले 6 माह पहले प्रधानमंत्री आवास की एक क़िस्त उन्हें मिली थी उसके बाद आज तक उन्हें कोई क़िस्त नही मिली। जिसकी वजह से आवास अधूरा होने के चलते वे बाजार शेड के नीचे रहने को मजबूर है। फिलहाल पुलिस इस घटना का मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिला डॉक्टर
पेंड्रा में आज एक बड़ा हादसा हुआ, जहां बाजार मोहल्ले में साप्ताहिक बाजार शेड के नीचे अस्थाई आवास बनाकर रह रहे मनोज चौधरी जो पेशे से मजदूर हैं। उनके 6 साल के एकलौते बेटे श्लोक चौधरी की बाजार शेड का छज्जा गिरने से उसकी चपेट में आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे पर वहां पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नही होने के कारण, वे निजी साधन में बच्चे को लेकर जिला अस्पताल लेकर गए। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों के चक्कर काटते-काटते चला गया बेटा
डॉक्टरों ने बताया कि,बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई थी जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई। वहीं परिजनों की माने तो उनका प्रधानमंत्री आवास पिछले 6 माह पहले बनाए जाने को लेकर एक क़िस्त की राशि उन्हें मिली। जिससे वे पिन्थ लेबल तक का काम करवा लिए पर उसके बाद से वे लगातार नगर पंचायत पेंड्रा के अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे पर उन्हें कोई भी पैसा नही मिला। अगर उन्हें पैसा मिल जाता और उनका घर बन गया होता तो आज उनके घर का चिराग नहीं बुझता। आवास नही बनने के चलते वे लोग साप्ताहिक बाजार शेड में रह रहे थे। मृतक के पिता ने बताया कि, उसकी दो बेटियों के बाद तीसरा बच्चा श्लोक था। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS