स्कूल की बजाय सड़क पर विद्यार्थी : शिक्षक और पानी टंकी के लिए हाथ में पोस्टर लिए सड़क पर उतरे बच्चे...

स्कूल की बजाय सड़क पर विद्यार्थी :  शिक्षक और पानी टंकी के लिए हाथ में पोस्टर लिए सड़क पर उतरे बच्चे...
X
बच्चों ने स्कूल में पढ़ाई के लिए शिक्षक और पानी टंकी की मांग करते हुए आंदोलन किया। गांव के स्कूल में शिक्षक की कमी है से परेशान बच्चे पढ़ नहीं पा रहे है। स्कूल में शिक्षक न होने से वह बहुत ही परेशान और शिक्षा से दूर हो गए है।

धमतरी। धमतरी जिले के सरकरी स्कूल के बच्चों ने अपनी मांगो को लेकर मोर्चा खोल दिया है। बच्चों ने स्कूल में पढ़ाई के लिए शिक्षक और पानी टंकी की मांग करते हुए आंदोलन किया। गांव के स्कूल में शिक्षक की कमी है से परेशान बच्चे पढ़ नहीं पा रहे है। स्कूल में शिक्षक न होने से वह बहुत ही परेशान और शिक्षा से दूर हो गए है। जिसका विरोध करते हुए स्कूली बच्चे हाथ में पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे है। घटना भखारा क्षेत्र के भेलवा कूदा गांव का है।


Tags

Next Story