CG Politics : चिंतामणि को भाजपा में मिल रहा समर्थन, पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा बोले-डॉ रमन से मिलकर करूंगा बात

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव होने में महज कुछ ही दिन शेष बचे है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के अन्य नेता कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज(Congress MLA Chintamani Maharaj) से मिले और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया है।चिंतामणि महाराज ने अंबिकापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। चिंतामणि महाराज को भाजपा में शामिल करने को लेकर पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने भी अपना समर्थन दिया है।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिलने के बाद चिंतामणि महाराज ने अंबिकापुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। बृजमोहन अग्रवाल से उन्होंने भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। चिंतामणि महाराज के बीजेपी में प्रवेश को लेकर पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा(Siddhanath Paikra) ने भी अपना समर्थन दिया है। सिद्धनाथ पैकरा ने कहा कि, चिंतामणि महाराज के बीजेपी में आने से मुझे और मेरी पत्नी को लाभ होगा। मैं जल्द ही डॉ. रमन सिंह से मिलकर इस मामले पर उनसे बात करूंगा। आपको बता दें कि, सिद्धनाथ पैकरा की पत्नी उद्देश्वरी पैकरा को इस बार पार्टी ने सामरी से उमीदवार बनाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS