CG News : बीजेपी में जा सकते हैं चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने पर अड़े

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव होने में महज कुछ ही दिन शेष बचे है। ऐसे में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल चुनावी तैयारियों को लेकर बलरामपुर दौरे पर हैं। बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के अन्य नेता वे चिंतामणि महाराज से मिले और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया है।चिंतामणि महाराज ने अंबिकापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। बीजेपी द्वारा अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया निकलकर सामने नहीं आयी है।
हमारे संवादाता ने जब इस पुरे मामले को लेकर चिंतामणि महाराज से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, बृजमोहन जी के आने का यहां प्रमुख कारण मां काली की मूर्ति का अनावरण था और जब नेता आते हैं तो किसी कारणवश ही आते हैं। बृजमोहन जी ने मुझसे कहा कि, आप पार्टी में आ जाइये हम आपको लोकसभा लड़ायेगें। इस पर मैंने कहा कि, पिछले बार मेरे साथ पिछली बार जो धोका हुआ है तो मै इस बार कैसे मैं आपकी बात कैसे मान लूं, तो इस बृजमोहन जी ने मुझसे पूछा की आप कैसे पार्टी में आओगे तो मैंने उनसे कहा कि, इस बार आप अंबिकापुर विधानसभा से हमें चुनाव लड़ा दीजिये, 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव है। आप 6 महीने बाद मुझे लोकसभा भेजकर आप इस सीट से किसी दूसरे को चुनाव लड़ा दीजियेगा।
बीजेपी चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की
चिंतामणि महाराज ने आगे कहा कि, अभी तक अंबिकापुर में किसी को टिकट नहीं दिया गया है। बीजेपी इस सीट पर मुझे टिकट देकर चुनाव लड़ा सकती है।ऐसे में उन्होंने बीजेपी के बैनर तले अंबिकापुर से चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि, बीजेपी इस पर क्या विचार करती है। क्या चितामणि महाराज इस बार चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पुष्टि फिलहाल बीजेपी द्वारा अभी नहीं की गयी है। लेकिन बातचीत के दौरान चिंतामणि महाराज ने बीजेपी से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS