Impact: 'INH-हरिभूमि' की खबर से निहाल हुआ पहाड़ी कोरवा बस्ती गटीडांड: खबर लगते ही प्रशासनिक अमले के साथ गांव पहुंचे चिंतामणि महाराज

कल से ही गांव तक बननी शुरू होगी सड़क
बलरामपुर। INH हरिभूमि (Haribhoomi) की खबर का बड़ा असर हुआ है। छत्तीसगढ़ में ऐसा ग्रामीण विकास..? ढोंढ़ी का पानी, चिमनी की रोशनी और सड़क तो बनीं ही नहीं, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट... शीर्षक से 'हरिभूमि डॉट कॉम' में शनिवार को INH के बलरामपुर संवाददाता घनश्याम सोनी की शोधपरक रपट प्रकाशित की थी। इस खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। रविवार को संसदीय सचिव चिंतामणि महराज पूरे प्रशासनिक अमले के साथ गांव देवसरा-खुर्द गटीडांड पहुंचे। इन गांवों का पंचायत परेन्वा पड़ता है। गटीडांड पहाड़ी कोरवा बस्ती में पानी बिजली सड़क की समस्या हल करने की पहल की गई। संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज इस गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के बीच बैठकर जानी उनकी समस्याएं। उनके साथ सभी विभाग के अधिकारियों की टीम भी गाँव पहुंची थी। RES विभाग ने सड़क और पेयजल के लिए करीब 18 लाख रुपये का स्टीमेट बनाकर जिला मुख्यालय को भेजा है। बताया जा रहा है कि कल से ही सड़क बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इसी तरह एक-एक कर गांव की सभी समस्याओं को हल करने का जिम्मा अफसरों को दिया गया है। वहीं स्थानीय विधायक चिंतामणि महाराज ने कल से ही काम शुरू करने के लिए विधायक मद से रकम दी है। देखिये वीडियो-
और भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ऐसा ग्रामीण विकास..? ढोंढ़ी का पानी, चिमनी की रोशनी और सड़क तो बनीं ही नहीं, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS