नेता वादा करते ही नहीं निभाते भी हैं ! चिंतामणि महाराज ने दूर की ग्रामीणों की चिंता, सिर्फ छ: महीने में इस पहाड़ी गांव तक बनवा दी सड़क...

नेता वादा करते ही नहीं निभाते भी हैं ! चिंतामणि महाराज ने दूर की ग्रामीणों की चिंता, सिर्फ छ: महीने में इस पहाड़ी गांव तक बनवा दी सड़क...
X
आईएनएच-हरिभूमि ने ग्रामीणों की इस समस्या की खबर जब प्रमुखता से दिखाई तो 21 जून 2021 को संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने इस गांव का दौरा किया और करीब 8 किलोमीटर तक पैदल पहाड़ी रास्तों का सफर तय कर वे ग्रामीणों के बीच पहुंचे। फिर क्या हुआ, पढ़िए...

बलरामपुर। गांव तक पहुंचने को सड़क नहीं तो विकास के सारे रास्ते बंद दिखते हैं। आज से पहले कुछ ऐसा ही बलरामपुर जिले के विकास खंड शंकरगढ़ का कोठली भालूपानी गाँव था। दरअसल यहां सैकड़ों की आबादी वाले गांव तक सड़क न होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दुर्गम पहाड़नुमा रास्ते को ही तय कर ग्रामीण जीवन यापन करने को मजबूर थे। आईएनएच-हरिभूमि ने ग्रामीणों की इस समस्या की खबर जब प्रमुखता से दिखाई तो 21 जून 2021 को संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने इस गांव का दौरा किया और करीब 8 किलोमीटर तक पैदल पहाड़ी रास्तों का सफर तय कर वे ग्रामीणों के बीच पहुंचे। यहां ग्रामीणों की समस्या देखने के बाद उन्होंने गांव में सड़क बनवाने का वादा किया। आज उनका वह वादा पूरा हो गया है। हालांकि संसदीय सचिव के लिए यह काम आसान नहीं था, क्योंकि दुर्गम पहाड़ी रास्तों पर सड़क बनाना बड़ी चुनौती थी। लेकिन वन विभाग की मदद से संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज की पहल पर अब यहां सड़क बन चुकी है। दरअसल पिछली बार जब भालू पानी गांव संसदीय सचिव दौरे पर गए हुए थे तो उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था कि अगली बार जब मैं गांव आऊंगा तो चार पहिया वाहन से आऊंगा और नया साल भी आप लोगों के साथ मनाऊंगा। ग्रामीणों से किया वादा उन्होंने निभाया। अब भालू पानी गांव के ग्रामीणों को सड़क मिल चुकी है। आज 1 जनवरी को अधिकारियों की टीम के साथ संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज भालूपाली गांव पहुंचे। जहां नए साल में ग्रामीणों के बीच मिठाइयां बांटकर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दीं। यहां उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इस बात का जिक्र भी किया कि inh न्यूज चैनल और हरिभूमि की खबर देखकर ही मैं पिछली बार इस गांव में आया था। देखिये वीडियो-




Tags

Next Story