चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार : पुणे में अलग -अलग जगह बदलकर रह रहे आरोपी डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार : पुणे में अलग -अलग जगह बदलकर रह रहे आरोपी डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
पुलिस पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसे साईं प्रसाद कंपनी का एक आरोपी डायरेक्टर पुणे महाराष्ट्र में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल रवाना हुई। पढ़िए पूरी खबर....

कुश अग्रवाल- बालौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में चिटफंड कंपनियों के आरोपी डायरेक्टरों के गिरफ्तारी की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद कंपनी के फरार डायरेक्टर शशांक बी भापकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम को लगातार 8 दिनों तक पुणे महाराष्ट्र में कैंप कर साइबर सेल की तकनीकी टीम की मदद से आरोपित डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

साईं प्रसाद कंपनी पर दर्ज हैं 19 FIR

दरसअल, चिटफंड कंपनी के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ में कुल 19 एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से कुल 21 हजार 684 आवेदन में लगभग 84 करोड़ 75 लाख 30 हजार 217 रुपये रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है।

बार-बार जगह बदल रहा था आरोपी

पुलिस पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसे साईं प्रसाद कंपनी का एक आरोपी डायरेक्टर पुणे महाराष्ट्र में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल रवाना हुई। इसी दौरान पता चला कि आरोपित एक कालोनी में रहता है वह जगह बदल बदल कर रहता था। आरोपित का पुणे महाराष्ट्र में छिपने के ठिकाने का निश्चित सुराग मिल गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से घर अंदर प्रवेश कर आरोपित शशांक बी भापकर को गिरफ्तार किया गया। उसे एक दिसंबर को चौकी लवन लाया गया, जिसके बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस चिटफंड कंपनी के नाम पर सिमगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकरवाय में 10.771 हेक्टेयर भूमि अचल संपत्ति का होना पता चला है। जिसकी कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story