chit fund investor: बीजेपी घोषणा पत्र सहसंयोजक से मिले चिटफंड निवेशक, कहा- जो रकम वापसी करवाएंगे उन्हें देंगे समर्थन

chit fund investor: बीजेपी घोषणा पत्र सहसंयोजक से मिले चिटफंड निवेशक, कहा- जो रकम वापसी करवाएंगे उन्हें देंगे समर्थन
X
बीजेपी घोषणा पत्र सहसंयोजक अमर अग्रवाल से मुलाकात की और चिटफंड को लेकर चर्चा की। चर्चा में चिटफंड कंपनी में जमा किए गए रकम की वापसी को लेकर निवेशक कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग रखी। पढ़िए पूरी खबर...

आरंग। छत्तीसगढ़ चिटफंड निवेशक कल्याण संघ के निवेशक सैकड़ो की संख्या में आरंग पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी घोषणा पत्र सहसंयोजक अमर अग्रवाल से मुलाकात की और चिटफंड को लेकर चर्चा की। चर्चा में चिटफंड कंपनी में जमा किए गए रकम की वापसी को लेकर निवेशक कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग रखी। बातचीत में उन्होंने बताया कि,जो पार्टी हमारी चिट फंड कंपनी में डूबी रकम की वापसी को लेकर सहमति बनाएगी उसे हम आगामी विधानसभा चुनाव में अपना पूर्ण समर्थन देंगे।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ निवेशक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चंद्राकर ने बताया कि, पूरे प्रदेश भर में 5 लाख से ज्यादा लोग इसके शिकार हुए हैं। करोड़ों की संख्या में पीड़ित परिवारों की गाढ़ी कमाई का धन इन चिटफंड कंपनियों में फसकर डूब गया है। उन्होंने आगे कहा कि, आगामी विधानसभा में में हम उसी पार्टी को अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

Tags

Next Story