chit fund: रकम वापसी को लेकर सीएम के नाम दिया ज्ञापन, गौतम ने कहा बीजेपी के समय हुए बड़े घोटाले

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। चिटफंड कंपनियों के साझे में फंसकर दंतेवाड़ा जिले के लगभग 13609 मजदूर,किसान, आदिवासी हितग्राहियों की खून पसीने की लगभग 19 करोड़ 51 लाख 58 हजार 259 रुपये कमाई डूब गयी है। जिसमें कई गरीब निवेशकों के घर तक बिक गये, शुक्रवार 18 अगस्त को इन्ही निवेशकों में एक दल दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश गौतम से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसमे उन्होंने रकम वापसी की मांग सरकार से की।
बीजेपी के समय में दो गुने तीन गुने का लालच देकर की गई अवैध वसूली-गौतम
अवधेश गौतम ने बातचीत में मीडिया को बताया कि, बीजेपी के शासनकाल में चिटफंड कंपनियों के बड़े बड़े घोटाले हुये। गरीब आदिवासी जनता को रुपये दुगने, तीन गुने करने का लालच देकर अवैध वसूली का कारोबार बीजेपी शासनकाल में जमकर चला है। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि, जल्द प्रदेश मुखिया तक आप लोगो की बात पहुंचाई जायेगी और आपकी हर समस्या का निराकरण कर सम्भव मदद दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS