वापस मिल रहा चिटफंड पीड़ित निवेशकों का पैसा : सीएम से बात कर पीड़ितों की आंखों में छलक आते हैं खुशी के आंसू

रायपुर। मुख्यमंत्री जी आपकी वजह से आज मुझे दूसरा जन्म मिल रहा है। मैं तो बेटी की पढ़ाई के लिए कर्ज में डूबी हुई थी। चिटफंड कंपनी के झांसे में आकर मैंने 15 लाख रुपए गंवा दिए थे। आज आपकी वजह से मुझे 8 लाख 55 हजार रुपए वापस मिल गए हैं। मैं इन पैसों से अपना कर्ज उतार दूंगी और अब अपनी बेटी को निश्चिंत होकर पढ़ा सकूंगी। ये बातें धमतरी की रहने वाली श्रीमती शशि सोनी ने उस दौरान कहे थे, जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनी में डूबे उनके पैसे को वापस लौटाया। छत्तीसगढ़ में श्रीमती शशि सोनी इकलौती ऐसी पीड़ित नहीं हैं, जिनका पैसा लूटकर चिटफंड कंपनिया फरार हो गई थीं। प्रदेश में इनकी संख्या हजारों में है। अब राज्य सरकार चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों को नीलाम कर इन पीड़ितों को लौटा रही है।
लुट गई थी जीवन भर की कमाई
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कई बार चिटफंड निवेशकों की राशि लौटाने के लिए न्याय योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में आयोजित कर चुके हैं। वे कई बार ऐसे पीड़ितों से बात भी कर चुके हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल मोड में हितग्राहियों से बात कर रहे थे। तब मुख्यमंत्री से बात करते हुए मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के रामचंद्र निषाद ने बताया कि, उनके पिता ने अपने जीवन की पूरी कमाई 14 लाख रुपए चिटफंड कंपनी में निवेश कर दी थी। उनके परिवार के पास कुछ नहीं बचा था, आज उनके खाते में 4 लाख 18 हजार रुपए वापस आए हैं। इसी तरह मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर जिले के रहन वाले रामनरेश पटेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि, आज जो पैसे उनके खाते में आए हैं उन्हें देखकर मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं और मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा।
सीएम की दूरदशी सोच से वापस मिल रहा पैसा
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS