अचानकमार के जंगल में चीतल का शिकार, 35 किलो मांस के साथ 4 गिरफ्तार

अचानकमार के जंगल में चीतल का शिकार, 35 किलो मांस के साथ 4 गिरफ्तार
X
कल देर रात चीतल का शिकार करने वाले 7 लोगों में से 4 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 35 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर-

लोरमी(मुंगेली)। छत्तीसगढ़ के प्रख्यात अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगलों में इन दिनों जंगली जानवरों का अवैध शिकार बदस्तूर जारी है। एटीआर से लगे शिवतराई के जंगल में कल देर रात चीतल का शिकार करने वाले 7 लोगों में से 4 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 35 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया है। घटना बीते रात की है, जहां जंगल में सात आरोपी जंगल में चीतल का शिकार करने गए थे। आरोपियों ने गोली मारकर चीतल का शिकार कर दिया। इसके बाद एसडीओ चूड़ामणि सिंह ने छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा तीन आरोपी मौके से फरार बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

इस पूरे मामले को लेकर एटीआर एसडीओ चूड़ामणि सिंह ने बताया कि शिवतराई के जंगल में चीतल का शिकार करने की योजना की सूचना उन्हें मिली थी, जिस पर डॉग स्क्वाड की मदद से अपराधियों के घर एवं बाड़ी में छापेमारी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थान से 35 किलो चीतल मांस के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1971 की धारा 9 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तो वहीं पूर्व सरपंच संतोष शिवतराई के पूर्व सरपंच संतोष पोर्ते समेत दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। उन्होंने इस दौरान शिकार करने वाले अपराधियों के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई करने की बात कही है ताकि जंगल में वन्य प्राणी वन्य प्राणियों का संरक्षण किया जा सके।

शिकार के मुख्य अपराधियों में शिवतराई का पूर्व सरपंच संतोष पोर्ते, 29 वर्षीय विवेक नेल्शन, 35 वर्षीय नेल्सन जार्ज, सुरेश उराव, मुन्ना यादव, भुवनेश्वर पोर्ते, बिलासपुर निवासी हसरत खान शामिल हैं। जिनसे तीर धनुष, जी.आई. तार, वायर समेत शिकार में प्रयुक्त एक 0.22 बोर गन को जब्त किया गया है। वहीं आरोपियों में संतोष पोर्ते, सुरेश उरांव और हसरत खान फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story