चोर गैंग गिरफ्तार : कार का साइलेंसर चोरी कर क्या करते थे अंर्तराज्यीय चोर गिरोह, पढ़िए...

कोरिया। छत्तीसगढ़ में कार का साइलेंसर चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव ने 96 चोरियों का खुलासा किया। गिरोह ने सरगुजा रेंज में 76 और बिलासपुर जिले में 17 ईको कार के साइलेंसर कीमत 46.50 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बैग में मिला कार के साइलेंसर का टुकड़ा
दरअसल कोरिया जिले में कुछ माह से मारूती इको कार के साइलेंसर चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी। इसे पकड़ने के लिए आईजी अजय कुमार यादव ने निर्देश दिया था। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्ययोजना तैयार कर ली थी। इस बीच मनेन्द्रगढ़ थाना में एक ही रात में चार इको कार के साइलेंसर चोरी होने की सूचना मिली। एसपी की कार्ययोजना अनुसार तुरंत ही मनेन्द्रगढ़ से सभी दिशाओं में टीम भेजी गई। रात में ही एक टीम को सिद्ध बाबा घाट के नीचे तीन व्यक्ति बैठे मिले। सभी को थाने में लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नीरल किन्ही, अंजीत खाखा और आशीष किन्डो बताया। उनके पास रखे बैग की तालाशी लेने पर बैग में मारुती इको कार का साइलेंसर का 4 टुकड़ा मिला।
साइलेंसर चोरी कर करते थे टुकड़े
इसके बाद सभी से पूछताछ करने पर उन्होंने सब्जी मंडी, मौहारपारा, चनवारीडांड से कार से कुल 4 साइलेंसर काट कर चोरी करना कबूला। इसमें से 2 साइलेंसर को सिद्ध बाबा घाटी में छुपाना बताया, जिसे आरोपीयों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अम्बिकपुर, सूरजपुर, बलरामपुर में भी अपने साथीयों के साथ 76 गाडियों के साइलेंसर चोरी की है। साथ ही इसे एक निर्धारित तरीके से रायगढ़ भेजने की बात बताई। आरोपियों ने बताया कि रात करीब 8 से 11 बजे तक रेकी का काम करते थे। इसके बाद देर रात साइलेंसर चोरी कर सुनसान स्थानों पर साइलेंसर के टुकड़े करते थे। फिर बैग में भर कर अम्बिकापुर पहुंचते थे और वहां प्रकाश के रूम में पार्सल बनाकर बस के माध्यम से रायगढ़ भेजते थे। यहां इनके साथी पार्सल रिसिव करते थे, जहां से पार्सल आगे जाता था। इस गिरोह से पुलिस ने 4 गाड़ियों का साइलेंसर, 2 पाना, 5 आरी, घटना में प्रयुक्त 1 बाइक जब्त की गई है।
इन जिलों में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि अभी तक कोरिया जिले में 10, बलरामपुर में 19, सरगुजा में 8, सूरजपुर में 12 और बिलासपुर में 17 सहित कुल 66 प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिली है। अन्य चोरी के मामलों में रिपोर्ट की जानकारी नहीं है। गैंग बड़े स्तर का है, ग्रामीण इलाकां में भी चोरी करने की बात सामने आई है। पकड़े गए आरोपियों के आलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेज दी गई है। आईजी ने गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS