चौपाटी का विरोध जारी : मूणत के धरने को समर्थन देने पहुंची सरोज, बोलीं- बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार

चौपाटी का विरोध जारी : मूणत के धरने को समर्थन देने पहुंची सरोज, बोलीं- बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार
X
चौपाटी को हटाने की मुहिम में अब राज्यसभा सांसद सरोज पांडे भी शामिल हो गई हैं। सरोज पांडे शुक्रवार को मूणत के धरने में समर्थन देने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस स्थल में बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए आते हैं, वहां उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। और क्या कहा पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एजुकेशन हब साइंस कॉलेज मैदान के पास बन रहे चौपाटी का भाजपा लगातार विरोध कर रही है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यहां अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। चौपाटी को हटाने की मुहिम में अब राज्यसभा सांसद सरोज पांडे भी शामिल हो गई हैं। सरोज पांडे शुक्रवार को मूणत के धरने में समर्थन देने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस स्थल में बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए आते हैं, वहां उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महादान पर्व पर सरकार को चौपाटी हटाकर धरना को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। व्यवसाय करने वाले छोटे लोग हैं, जो ठेले खोमचे वाले हैं, उनके व्यवसाय पर कुठाराघात ना करते हुए मानवीय दृष्टिकोण से सरकार निर्णय करेगी यह मेरा विश्वास है।

स्मार्ट सिटी से मिलने वाले पैसों का दुरुपयोग क्यों

मीडिया से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद सरोज ने कहा कि बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान में कैंटीन की व्यवस्था होती है, चौपाटी जैसी व्यवस्था कहीं नहीं होती। बच्चों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या चौपाटी बनाने का जो कोर्स दिया गया है, वह इस स्थल पर है और नहीं है तो फिर स्मार्ट सिटी से मिलने वाले पैसों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है। शहर की व्यवस्था में हर विषय को ध्यान रखा जाता है, लेकिन यह किस प्रकार की भावना के साथ चौपाटी बना रहे हैं, यह कैसी सोच है। बता दें कि सरोज पांडे धरना स्थल आने के बाद हस्ताक्षर अभियान में भी शामिल हुईं।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पूर्व मंत्री राजेश मूणत

धरना स्थल पर 3 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, अगर चौपाटी हटाने को लेकर निर्णय नहीं लिया गया तो नगर निगम पार्षद दल के सदस्यों के साथ वे दिल्ली कूच करेंगे। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि, चौपाटी के नाम पर पहले ही गार्डन, तालाब बर्बाद कर चुके हैं। अवैध रूप से बना रहे चौपाटी की स्वीकृति या दस्तावेज है, उसे महापौर क्यों सार्वजनिक नहीं कर रहे। स्मार्ट सिटी के फंड का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

छात्र-छात्राओं ने भी बाजे गाजे के साथ किया प्रदर्शन

साइंस कॉलेज से चौपाटी हटाने के विरोध में आज बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं समर्थन देने पहुंचे। स्कूल और कॉलेज दोनों संस्थानों से छात्र और छात्राएं बाजे गाजे के साथ चौपाटी हटाओ अभियान में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ी परिधान पहने हुए बच्चों ने निशान बाजा बजाकर गेड़ी नृत्य किया। शैक्षणिक संस्थानों पर बंद करना होगा व्यवसायीकरण की मांग को लेकर पैरी के दान संस्था के बच्चों ने प्रदर्शन किया। वहीं, पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का निर्णय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महादान पर्व पर बहरी सरकार को बच्चों की पुकार सुनने का वक्त नहीं है। अहंकार ज्यादा दिन टिकता नहीं है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story