सिटी बस परिचालकों ने दी खुली चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो ठप करेंगे मंत्रालय की बसें

मांग पूरी नहीं हुई तो मंत्रालय जाने वाली बसें बंद। कोरोनाकाल का वेतन भुगतान लंबित। अवकाश का प्रावधान नहीं। 130 बसों के परिचालन पर मंडराया खतरा।
रायपुर: सिटी बस चालक, परिचालक संघ ने अपनी मांगों काे लेकर बुधवार को नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक के नाम ज्ञापन सौंपा। कोरोनाकाल में वेतन का भुगतान नहीं होने से नाराज चल रहे बस परिचालक संघ ने निगम प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है, यदि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो बस परिचालक मंत्रालय आने-जाने वाली बसों का परिचालन ठप कर देंगे।
संघ के संरक्षक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने संघ की मांगों को जायज बताते हुए कहा, कोरोनाकाल में सिटी बसों के चालक-परिचालकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जोखिम लेते हुए कार्य किया। लॉकडाउन में सेवाएं दी। बदले में वेतन भत्ते का भुगतान तक नहीं हुआ। यह एक तरह से ज्यादती है। अवकाश के दिनों का वेतन काटना कहां का न्याय है? सभी को अवकाश का अधिकर है। चालकों व परिचालकों के साथ अन्याय हो रहा है। परिचालकों को काम से निकाले जाने को मनमानी करार देते हुए संजय श्रीवास्तव ने कहा, कार्य से निकाले जाने वाले सभी कर्मचारियों को बहाल कर महंगाई भत्ता बढ़ाने व ओवर टाइम दिया जाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS