चोरों से शहर परेशान : व्यापारी महासंघ ने नगर बंद कर प्रदर्शन किया, निकाली बाइक रैली

चोरों से शहर परेशान : व्यापारी महासंघ ने नगर बंद कर प्रदर्शन किया, निकाली बाइक रैली
X
लगातार हो रही चोरी के विरोध में व्यापारी महासंघ ने नगर बंद का ऐलान किया। इस दौरान व्यापारी संघ के पदाधिकारी नगर में भ्रमण करते रहे और फिर बाइक रैली निकाली। पढ़िए पूरी खबर....

टेकचंद कारड़ा-तखतपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर में लगातार चोरी हो रही है। बाबा पान मसाला में चार बार चोरी हुई। चोरों ने यहां से लगभग ₹10 लाख का सामान चुराया। इसके बाद बगल के महादेव स्टोर पान मसाला दुकान से 70 हजार का पान मसाला चुरा लिया। लगातार हो रही चोरी पर अंकुश नहीं होने और पान मसाला चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने अब तक नहीं पकड़ा है इसी के विरोध में मंगलवार 28 फरवरी को व्यापारी महासंघ ने तखतपुर बंद किया है।

बंद की सूचना 3 दिन पहले तखतपुर थाने में और 2 दिन पहले एसडीएम और तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंपकर दी गई थी। बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक चोरों को नहीं पकड़ा है। व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने बताया कि पहले भी शहर में हुई चोरियों को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन अभी तक चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।

सुरक्षा के लिए लोगों ने लगाए सीसीटीवी कैमरे

सुरक्षा के लिए लोगों ने सीसीटीवी कैमरे भी लगा कर रखे हैं। कैमरे में चोर लाइव चोरी करते हुए दिखाई देता है लेकिन व्यापारी मजबूर होकर अपनी दुकान को खाली होता देखता रहता है। पुलिस ने अब तक चोर के विषय में कई लोगों से पूछताछ की पर उन्हें सफलता नहीं मिली है। व्यापारी महासंघ ने पुलिस को 27 फरवरी तक की डेडलाइन दी थी। इसके चलते 28 फरवरी को नगर बंद किया गया है सुबह से व्यापारी संघ के पदाधिकारी नगर में भ्रमण करते रहे और सुबह बाइक रैली भी निकालकर विरोध जताया। शाम के 4 बजे आम सभा का आयोजन किया गया है।


Tags

Next Story