परसों रायपुर आएंगे CJI रमना : हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आने वाले हैं। एक दिवसीय दौरे के दौरान वे हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। सीजेआई के अलावा आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा भी इस समारोह में शामिल होंगे। साथ ही दर्जनभर राज्यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इस कार्यक्रम में खास मेहमान होंगे।
सीजेआई रमना को स्टेट गेस्ट का दर्जा
बताया जा रहा है कि सीजेआई रमना को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया है। इस कारण कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। श्री रमना सुबह 6 बजे दिल्ली से रायपुर के लिए विमान से रवाना होंगे। वे सुबह 8.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे विमान से दोपहर 12.25 बजे विशाखापट्टनम के लिए रवाना होंगे। एनवी रमना डेढ़ बजे विशाखापट्टनम पहुंचेंगे। वे वहां भी किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बड़ी संख्या में न्यायाधीश आएंगे रायपुर
जस्टिस प्रशांत मिश्रा भी 31 जुलाई को दिल्ली से सुबह 8.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि ज्यादातर चीफ जस्टिस और कानूनविद शुक्रवार रात तक रायपुर पहुंचने की संभावना है। बड़ी संख्या में न्यायाधीशों के जुटने के कारण प्रशासन हरकत में आ गया है। वहीं व्यवस्था को लेकर बैठकें की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS