शाबाश बच्चों...बजाओ ताली दीदियों के लिए... बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित हुईं केंद्रीय मंत्री, सारा क्रेडिट दिया आंगनबाड़ी कर्मियों को...

शाबाश बच्चों...बजाओ ताली दीदियों के लिए... बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित हुईं केंद्रीय मंत्री, सारा क्रेडिट दिया आंगनबाड़ी कर्मियों को...
X
आंगनबाड़ी के कमरे में बनी अक्षरों से जुड़ी पेंटिंग के पास स्मृति ईरानी बच्चों को लेकर गईं। वह यहां बच्चों से अनार, खरगोश, कबूतर के चित्र दिखाकर उनसे जुड़े अक्षरों पर सवाल पूछती गईं, जिसका बच्चे भी फटाफट जवाब देते गए। यह देखकर स्मृति ईरानी ने ताली बजाई। साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि आंगनबाड़ी की सभी दीदियों के लिए ताली बजाओ।

रायपुर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वे केंद्र सरकार के पिछले आठ वर्षों के कामों की समीक्षा करने के साथ ही महिलाओं व बच्चों के कल्याण और सुरक्षा की योजनाओं का एजेंडा तय करने के लिए रायपुर पहुंची हैं। केंद्रीय मंत्री ईरानी आज राजधानी रायपुर के उपरवारा में बनी आंगनबाड़ी पहुंची। यहां उन्होंने बच्चों के बीच कुछ वक्त बिताया और बच्चों के साथ उनकी टीचर बनकर उन्हें अक्षर पढ़ाए। वहीं बच्चों का जवाब सुनकर भी वे काफी प्रभावित हुईं। उन्होंने बच्चों से अपने शिक्षकों का सम्मान करने की बात कही।

आंगनबाड़ी के कमरे में बनी अक्षरों से जुड़ी पेंटिंग के पास स्मृति ईरानी बच्चों को लेकर गईं। वह यहां बच्चों से अनार, खरगोश, कबूतर के चित्र दिखाकर उनसे जुड़े अक्षरों पर सवाल पूछती गईं। पूछा खरगोश किसने देखा है, अनार किसने खाया है, बच्चे भी फटाफट जवाब देते गए। यह देखकर स्मृति ईरानी ने ताली बजाई। तिरंगे झंडे की तस्वीर पर उंगली दिखाकर स्मृति ईरानी ने बच्चों से पूछा यह झंडा किसका है, एक बच्चे ने झट से जवाब दिया भारत का यह सुनकर स्मृति ईरानी काफी प्रभावित हुईं। उन्होंने बच्चों से कहा कि आंगनबाड़ी की सभी दीदियों के लिए ताली बजाओ।

Tags

Next Story