जोगी कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत, रेणु जोगी ने की चुनाव आयोग से शिकायत

जोगी कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत, रेणु जोगी ने की चुनाव आयोग से शिकायत
X
शराब के नशे में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान जोगी परिवार को लेकर अपमानजनक नारे लगाये गये। पढ़िए पूरी खबर-

मरवाही। छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव एक के बाद एक सियासी घटनाक्रमों के लिए याद रखा जाएगा। मरवाही सीट के लिए मंगलवार को मतदान होना है। इसके लिए अब घर-घर जाकर चुनाव प्रचार का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच रविवार रात कांग्रेस और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसीजे) के स्थानीय कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है, शराब के नशे में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान जोगी परिवार को लेकर विवादित नारे लगाये गये। इसके बाद डॉ. रेणु जोगी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

विधायक डॉ. रेणु जोगी रविवार रात बचरवार गांव पहुंची थी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके बिना वजह गांव में प्रवेश करने पर आपत्ति जताई और उन्हों वहां से लौट जाने के लिए कहा। इसी को लेकर दोनों पक्षों में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ता मैडम जोगी वापस जाओ के नारे लगाने लगे। इसके बाद विधायक रेणु जोगी वहां से चली गईं।

जेसीसीजे विधायक डॉ. रेणु जोगी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा बदसलूकी करने पर कार्यवाही की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की है स्व. अजीत जोगी के ख़िलाफ़ अमर्यादित टिप्पणी और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है।

उन्होंने पत्र में लिखा:- इससे मेरी भावना को ठेस पहुंची है और मैं बहुत ही आहत हूँ। यहाँ की कानून व्यवस्था लचर हो गई है। प्रदेश में अब संविधान का नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का गुंडाराज चल रहा है। ऐसी स्थिति में मरवाही उपचुनाव निष्पक्ष रूप से कराया जाना संदेहास्पद नज़र आता है।

वहीं अमित जोगी ने अभी ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी उनकी मां डॉक्टर रेणु जोगी ने व्यथित होकर कल रात शराब के नशे में धुत्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की। साथ ही उनके स्वर्गीय पिता अजीत जोगी के खिलाफ अमर्यादित नारे लगाए। इसको लेकर विधायक रेणु जोगी ने चुनाव आयोग गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के एसपी को पत्र लिखकर शिकायत की है।

Tags

Next Story