शास्त्रीय गायक डॉ. इंदूरकर को मिली कुलपति की मदद, उपचार के लिए प्रदान की आर्थिक सहायता

शास्त्रीय गायक डॉ. इंदूरकर को मिली कुलपति की मदद, उपचार के लिए प्रदान की आर्थिक सहायता
X
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति व सुविख्यात लोकगायिका पद्मश्री डा. ममता (मोक्षदा) चन्द्राकर ने विश्वविद्यालय में पदस्थ हिन्दुस्तानी शास्त्री गायक डा. सतीश राव इंदूरकर को उपचार हेतु निजी कोष से 1 लाख रूपए प्रदान किया है।

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति व सुविख्यात लोकगायिका पद्मश्री डा. ममता (मोक्षदा) चन्द्राकर ने विश्वविद्यालय में पदस्थ हिन्दुस्तानी शास्त्री गायक डा. सतीश राव इंदूरकर को उपचार हेतु निजी कोष से 1 लाख रूपए प्रदान किया है। गौरतलब है कि गत दिनों विश्वविद्यालय में श्रुति मंडल कार्यक्रम के अंतर्गत डा. इंदूरकर ने गायन की प्रस्तुति दी थी। अस्वस्थ्य होने के बावजूद डा. इंदूरकर ने शास्त्रीय गायन की जैसी प्रस्तुत दी, उसने कुलपति को भावुक कर दिया। कुलपति पद्मश्री डा. ममता(मोक्षदा) चन्द्राकर ने उसी दिन उसी मंच से डा. इंदूरकर के उपचार हुत 1 लाख रूपए स्वयं के निजी कोष से सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी। उसी घोषणा के अनुसार, कुलपति स्वयं संगीत संकाय पहुंचीं और उन्होंने इंदूरकर दंपति से भेंट करते हुए अपनी सहायता प्रदान की। उन्होंने डा. इंदूरकर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इस अवसर पर, डीन प्रो. हिमांशु विश्वरूप, प्रो. डॉ. लिकेश्वर वर्मा, डॉ. जगदेव नेताम, डॉ. दिवाकर कश्यप, प्रो. डा. विवेक नवरे आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story