शैलेंद्रनगर के बड़े नाले की मशीन से सफाई

शैलेंद्रनगर के बड़े नाले की मशीन से सफाई
X
शहर के बड़े नालों की बारिश पूर्व सफाई कार्य में नगर निगम ने सेंट्रल गैंग और जोन गैंग को उतारा है। 10 जोन में 40 बड़े नालों को चिन्हांकित कर इसकी सफाई मैनुअल और जेसीबी मशीनें लगाकर शुरू की गई है। इसी कड़ी में सोमवार को जोन क्रमांक 10 के शैलेंद्रनगर इलाके में बड़े नाले की सफाई व्यवस्था देखने महापौर एजाज ढेबर स्पाॅट पर पहुंचे।

शहर के बड़े नालों की बारिश पूर्व सफाई कार्य में नगर निगम ने सेंट्रल गैंग और जोन गैंग को उतारा है। 10 जोन में 40 बड़े नालों को चिन्हांकित कर इसकी सफाई मैनुअल और जेसीबी मशीनें लगाकर शुरू की गई है। इसी कड़ी में सोमवार को जोन क्रमांक 10 के शैलेंद्रनगर इलाके में बड़े नाले की सफाई व्यवस्था देखने महापौर एजाज ढेबर स्पाॅट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश से पूर्व बड़े नाले की विशेष सफाई का कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए।

दरअसल नगर निगम का सफाई विभाग बड़े नाले-नालियों की सफाई को लेकर गंभीर नहीं है। शहर के कई इलाकों में बड़े नाले कचरे से पटे हुए हैं। एक अरसे से सफाई नहीं होने से नाले जाम की वजह से वार्डवासियों को रिहाइशी बस्तियों में जलभराव का खतरा सता रहा है। जोन 10 के शैलेंद्रनगर स्थित बड़े नाले की कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है। नाले में जाम कूड़ा-करकट, जंगली घास, मलबा देखकर महापौर एजाज ढेबर हैरान रह गए।

उन्होंने देखा नाले की एक अरसे से सफाई नहीं होने से गंदे पानी का निकास प्रभावित हो रहा है। जोन स्तर पर नाले की सफाई में कोताही बरतने पर वे खिन्न नजर आए। इस दौरान श्री ढेबर ने जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया को निर्देशित किया कि बारिश के दाैरान इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या न आने पाए इस बात का खास ध्यान रखा जाए। मौके पर माैजूद जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों के सभी नाले-नालियों के मुहाने खोलकर तले तक सफाई कराने की हिदायत भी दी।


Tags

Next Story