वार्डों की सफाई व्यवस्था गड़बडाई, कचरा उठाने से लेकर इन संसाधनों का टोटा

वार्डों की सफाई व्यवस्था गड़बडाई, कचरा उठाने से लेकर इन संसाधनों का टोटा
X
रायपुर शहर के वार्डों की सफाई व्यवस्था दो माह से ठप है। नालियों से निकलने वाला कचरा जगह-जगह कूड़े के ढेर के रूप में जमा है। इसका नियमित उठाव करने वार्डवार ठेके पर ट्रैक्टर लगाए गए पर इन ठेकेदारों के भुगतान की फाइल निगम मुख्यालय में आयुक्त के पास स्वीकृति के लिए लंबित है। इस वजह से कचरा उठाने के लिए लगाए गए ट्रैक्टरों में कचरा उठाने का काम बंद है।

रायपुर शहर के वार्डों की सफाई व्यवस्था दो माह से ठप है। नालियों से निकलने वाला कचरा जगह-जगह कूड़े के ढेर के रूप में जमा है। इसका नियमित उठाव करने वार्डवार ठेके पर ट्रैक्टर लगाए गए पर इन ठेकेदारों के भुगतान की फाइल निगम मुख्यालय में आयुक्त के पास स्वीकृति के लिए लंबित है। इस वजह से कचरा उठाने के लिए लगाए गए ट्रैक्टरों में कचरा उठाने का काम बंद है। वैकल्पिक व्यवस्था बनाने निगम प्रशासन ने छोटी गाड़ियां लगाई हैं पर कचरे के ढेर की तुलना में सफाई संसाधन बेहद कम हैं। वार्ड पार्षदों ने व्यवस्था सुधारने महापौर और निगम आयुक्त से गुहार लगाई है।

7 वार्ड के लिए 10 ट्रैक्टर, भाड़ा नहीं मिलने से बंद

जोन 5 के 7 वार्डाें में नालियों सेेे निकलने वाली गंदगी और सड़क से कचरा उठाने 10 ट्रैक्टर उपलब्ध कराए गए। ठेकेदार को 2 माह से गाड़ियों का भाड़ा भुगतान नहीं होने से ये सुविधा बंद कर दी गई। इनमें कर्मा माता वार्ड, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, सुंदरलाल शर्मा वार्ड, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड, वामनराव लाखे वार्ड शामिल हैं।

डीडीनगर में गड़बड़ाई व्यवस्था

पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड पार्षद मधु चंद्रवंशी ने अपर आयुक्त से शिकायत की है। वार्ड में कचरा परिवहन करने पहले 2 ट्रैक्टर दिए थे, उसे 2 माह से बंद कर दिया गया है। केवल एक टाटा एस के भरोसे पूरे वार्ड का कचरा उठाना संभव नहीं है, इसलिए संसाधन बढ़ाए जाएं। उनका कहना है कि डीडीनगर वार्ड का क्षेत्र बहुत बड़ा है।

दर्जनों कालोनियां, उद्यान और यहां बड़े-बड़े पेड़ बड़ी संख्या में हैं। साथ ही पूरे वार्ड में हाईटेंशन लाइन की वजह से आए दिन विद्युत मंडल द्वारा पेड़ों की कटाई-छंटाई की जाती है। इसे उठाने और नालियों से निकलने वाले कचरे के नियमित परिवहन के लिए कम से कम 2 ट्रैक्टर कचरा ढुलाई के लिए चाहिए। निगम प्रशासन से उन्होंने सफाई व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।

बदबू ने किया बुरा हाल

संत कर्मा माता वार्ड में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। नालियों से निकलने वाली गंदगी को समय पर नहीं उठाया गया तो संक्रामक बीमारी फैलते देर नहीं लगेगी। सफाई कार्य में लगाए गए संसाधनाें को सीमित कर मात्र एक छोटी गाड़ी कचरा परिवहन के लिए दी गई है। इससे पूरे वार्ड का कचरा परिवहन करना नामुमकिन है। वार्ड पार्षद उत्तम साहू ने जोन आयुक्त से लेकर निगम के आला अधिकारी को वार्डवासियों की परेशानी बताई, इसके बाद भी समस्या जस के तस है।

भुक्तभोगियों में जोन अध्यक्ष भी

जोन 5 अध्यक्ष एवं वामनराव लाखे वार्ड पार्षद मन्नू विजेता यादव के वार्ड में दो टाटा एस और एक ट्रैक्टर सफाई कार्य के लिए दिए गए। इसमें से एक गाड़ी को जाेन दफ्तर वापस मंगा लिया गया। दूसरी गाड़ी का हाइड्रोेलिक सिस्टम पूरी तरह सड़ गया है। ऐसे में वार्ड से निकलने वाले कचरे का परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। श्री यादव ने सफाई संसाधन बढ़ाने निगम प्रशासन से आग्रह किया है। साथ ही जोन अधिकारियों की मनमानी पर नाराजगी जताई।

जल्द होगी समीक्षा

शहर के कई वार्डों में सफाई के लिए ठेके पर लगाए गए ट्रैक्टर को बंद किया था इसे मई माह तक जारी रखेंगे। जल्द ही सभी जोन क्षेत्रों में सफाई संसाधनों को लेकर समीक्षा बैठक होगी।

Tags

Next Story