हर वार्ड में सफाई कर्मचारी से लेकर सुपरवाइजर के नाम, मोबाइल नंबर होंगे सार्वजनिक

हर वार्ड में सफाई कर्मचारी से लेकर सुपरवाइजर के नाम, मोबाइल नंबर होंगे सार्वजनिक
X
शहर के प्रत्येक वार्ड में अब सफाई कर्मचारियों के नाम से लेकर सुपरवाइजर के नाम उनके मोबाइल नंबर और कार्यस्थल की जानकारी लोगों को आसानी से मिलेगी। इसके लिए उन्हें वार्ड पार्षद या जोन अधिकारी के पास जाना नहीं पड़ेगा। नगर निगम खुद अपने 10 जोन के 70 वार्ड में नई सुविधा देने जा रहा है।

शहर के प्रत्येक वार्ड में अब सफाई कर्मचारियों के नाम से लेकर सुपरवाइजर के नाम उनके मोबाइल नंबर और कार्यस्थल की जानकारी लोगों को आसानी से मिलेगी। इसके लिए उन्हें वार्ड पार्षद या जोन अधिकारी के पास जाना नहीं पड़ेगा। नगर निगम खुद अपने 10 जोन के 70 वार्ड में नई सुविधा देने जा रहा है। इसमें प्रत्येक वार्ड में 5 स्थानों को कलस्टर बनाकर सफाई कर्मचारियों के नाम, उनके मोबाइल नंबर, वार्ड नंबर सार्वजनिक स्थानों पर लिखा जा रहा है।

ये होगी सुविधा

गली-मोहल्ले की सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में परेशानी आने पर सीधे सफाई कर्मचारी से पूछताछ करने में आसानी। सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति या कचरा समय पर नहीं उठने की स्थिति में सुपरवाइजर को शिकायत। किस वार्ड में कौन-कौन सफाई कर्मचारी हैं उनके नाम क्या हैं? मोबाइल नंबर ये सब जानकारी एक जगह मिलेगी। रामकी की कचरा गाड़ी में आने वाले कर्मचारियों के नाम और उनके कार्यक्षेत्र का विवरण मिलेगा।

अभी तक यह जानकारी नगर निगम के सफाई महकमे के अधिकारी और वार्ड पार्षद और जेडएचओ के पास रहती थी पर पहली बार शहर का आम आदमी अपने वार्ड के सफाई कर्मचारी से लेकर सुपरवाइजर के ना केवल नाम बल्कि उनके मोबाइल नंबर की जानकारी होने पर सफाई संबंधी शिकायत सुझाव सीधे तौर पर निगम प्रशासन को दे सकेगा।

पब्लिक को होगी सहूलियत

लोगों को अपने वार्ड के सफाई कर्मचारी, सुपरवाइजर के बारे में जानकारी देने और सफाई कार्य में पारदर्शिता लाने प्रत्येक वार्ड में 5 स्थानाें पर कलस्टर बनाकर इनके नाम व मोबाइल नंबर लिखे जा रहे हैं ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो।



Tags

Next Story