Cleanliness Department : सफाई के लिए नगर निगम ने खरीदे 50 ई-रिक्शे, महीनेभर चलने के बाद आधे खराब

Cleanliness Department : सफाई के लिए नगर निगम ने खरीदे 50 ई-रिक्शे, महीनेभर चलने के बाद आधे खराब
X
शहर में सफाई संसाधन की कमी को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने दस जोन के लिए 50 नए ई रिक्शा की खरीदी की है। इसके लिए पंद्रहवें वित्त आयोग मद से नगर निगम को राशि प्राप्त हुई है। सफाई संसाधन की खरीदी में अधिकारियों ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा। पढ़िए पूरी खबर...
  • सभी जोन से मंगाई खराब ई रिक्शों की सूची
  • एजेंसी के पास मॅटनेंस के लिए भेज

रायपुर। रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation)के सफाई विभाग (Cleanliness Department)ने पंद्रहवें वित्त आयोग से मिली राशि से सफाई संसाधान की जरूरत को देखते हुए 50 नए ई रिक्शे (e-rickshaws) खरीदे। महीनेभर चलने के बाद इनमें से आधे ई रिक्शे खराब होने से शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित रही। जोन 5 में ई रिक्शा के खराब होने से 7 वार्डों में सफाई व्यवस्था पर पड़ रहे असर को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे (Leader of Opposition Meenal Choubey)ने निगम मुख्यालय में इसकी शिकायत की। आनन फानन में मुख्यालय ने सभी जोन से खराब हुए ई रिक्शा की सूची मंगाई है। साथ ही संबंधित एजेंसी को इसके लिए नोटिस भेजने की तैयारी है।

शहर में सफाई संसाधन की कमी को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने दस जोन के लिए 50 नए ई रिक्शा की खरीदी की है। इसके लिए पंद्रहवें वित्त आयोग मद से नगर निगम को राशि प्राप्त हुई है। सफाई संसाधन की खरीदी में अधिकारियों ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा। इसके कारण खरीदी के कुछ समय बाद ही विभिन्न जोन में सफाई कार्य पर लगाए गए नए वाहनों में खराबी आ गई। सूत्रों के मुताबिक नए ई रिक्शा खराब होने की जानकारी मुख्यालय में बैठे अधिकारियों को नहीं थी। नेता प्रतिपक्ष के वार्ड में सफाई कार्य में लगाए गए ई रिक्शा के खराब होने की शिकायत के बाद हरकत में आए मोटर वर्कशाप विभाग के अधिकारियों ने जब 10 जोन में दिए गए नए सफाई वाहन की पड़ताल कराई, तो पता चला 50 में से आधे ई रिक्शा में खराबी के कारण इसका उपयोग नहीं हो रहा है।

सभी जोन से मंगाया ब्योरा चेसिस नंबर के साथ फोटो

नगर निगम के सफाई विभाग ने नए सफाई संसाधन की खरीदी करने में दिलचस्पी दिखाई, पर इसकी मानिटरिंग को लेकर आला अफसर उदासीन रहे। शिकायत मिलने पर सभी जोन से खराब हुए ई रिक्शा का ब्योरा संबंधित जेडएचओ से मांगा गया। संबंधित गाड़ी का चेसिस नंबर उसकी फोटो भी मंगाकर निगम मुख्यालय में बैठे अधिकारी को भेजी गई। चूंकि ये सभी गाड़ियां मेंटनेंस पीरियड में हैं, इसलिए इन गाड़ियों को संबंधित कंपनी के वर्कशाप भेजा जाएगा।

Tags

Next Story