बस्तर से सरगुजा तक गरजे मेघ : राजाधानी में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

बस्तर से सरगुजा तक गरजे मेघ : राजाधानी में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
X
कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद अब लोगों को राहत मिल गई है। मानसून गतिविधियां तेज होने की वजह से बस्तर से लेकर सरगुजा तक भारी बारिश हुई है।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद अब लोगों को राहत मिल गई है। मानसून गतिविधियां तेज होने की वजह से बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभागों में भारी बारिश हुई है। राजधानी रायपुर में तो शनिवार और रविवार की रात रुक-रुककर वर्षा होती रही। जिसके कारण मौसम खुशनुमा नजर आ रहा है। सुहाना मौसम होने से पहाड़ों को नजारा काफी मनमोहन दिखाई देने लगा है।

बता दें, जगदलपुर-लोहंडीगुड़ा में पिछले 24 घंटे में करीब 10 सेमी बारिश हुई है। वहीं बेमेतरा और कवर्धा के घरघोड़ा और मालखरौदी में भी 60 मिमी के आसपास बारिश हुई है। वैज्ञानिकों की माने तो बारिश मध्यप्रदेश से दक्षिण-पूर्व होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी द्रोणिका की तरफ आ रही है। दक्षिणी ओड़िशा में तेज बारिश और हवाओं का असर बस्तर और रायपुर में भी देखने को मिल रहा है।

24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश...

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है जो कि मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती सिस्टम दक्षिण ओडिशा और उसके आस पास के क्षेत्र के ऊपर 3.1 किमी ऊंचाई पर पहुंच गया है। जिसका असर राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में कई जगहों पर होगा। लगभग हर संभाग में भारी वर्षा का अलर्ट भी जारी किया गया है।

Tags

Next Story