घनघोर नक्सल इलाके में पहुंचे सीएम : आदिवासी समाज के 'झलमलको लयाह लयोर घोटुल रच्चा' उत्सव में हुए शामिल, सौगातों से किया निहाल

कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को कांकेर जिले के अन्तागढ़ ब्लॉक में धुर नक्सल प्रभावित आमाकडा गांव पहुंचे। श्री बघेल यहां आदिवासी समाज के 'झलमलको लयाह लयोर घोटुल रच्चा' उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। धुर नक्सल इलाके में सीएम के दौरे के दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। सीएम के आमाकडा पहुंचते ही यहां आदिवासी समाज ने अपनी परम्परा के अनुसार यहां उन्हें महए के फूलों और मोरपंख वाली पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर में पेशा कानून लागू किये जाने को लेकर कहा कि एक महीने पहले ही पेशा कानून का ड्राफ्ट तैयार होकर उन तक पहुंचा है, जिसमें सभी विभागों से चर्चा कर इसे विधानसभा में लाया जाएगा। सीएम ने कहा कि अन्तागढ़ क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा में आकर आमाकडा आने का न्योता दिया था, जिसके चलते खैरागढ़ उपचुनाव के बावजूद वे अपने आप को यहां आने से नहीं रोक सके। सीएम ने इसके अलावा बस्तर में स्थापित 'बादल' प्रोजेक्ट की तरह कांकेर जिले में भी डांस, आर्ट और लिट्रेचर को बढ़ावा देने संगठन बनाये जाने की बात कही। सीएम ने अंतागढ़ क्षेत्र के 14 युवाओं को कृषि एवं वनोपज के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के अध्ययन के लिए इंडोनेशिया के अध्ययन दौरे पर भेजने की भी घोषणा की है।
इलाके के लिए कई बड़ी घोषणाएं
आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज की मांग पर कई अहम घोषणाएं भी कीं। प्रमुख घोषणाओं में कोयलीबेड़ा और आमाबेड़ा को तहसील बनाने का ऐलान, अंतागढ़ विकासखण्ड के गांवों में 10 घोटुल और 10 देवगुड़ी का निर्माण, अंतागढ़ और पखांजूर के कालेजों में स्नातकोत्तर कक्षाएं, कोयलीबेड़ा में बालक छात्रावास, नागरबेड़ा में प्री-मेट्रिक छात्रावास और आमाकड़ा में बालक आश्रम, कलेपरस हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल का उन्नयन शामिल हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS