झीरम कांड पर सियासत : सीएम बोले- NIA ने रिपोर्ट हमें क्यों नहीं दी...भाजपा जरूर कुछ छुपाना चाहती है...

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एमपी के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने झीरम मामले की जांच को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, एनआईए ने जिंदा बचकर आए लोगों से पूछताछ नही की, एनआईए से हम लोगों ने कहा था कि, जो जांच की है, उसे सरकार को सौंप दें, लेकिन यह लोग सुप्रीम कोर्ट चले गए, आखिर बीजेपी को किस बात का डर सता रहा है। अगर एनआईए की जांच में कुछ नहीं निकला है तो उसकी कापी हमको दें, झीरम घटना की फाइलों को राजभवन में क्यों दे दिया गया। साथ ही कहा कि, छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। यानी भाजपा कुछ न कुछ छुपाने में लगी हुई है।
नक्सलियों से NIA ने क्यों नहीं की पूछताछ- सीएम
सीएम बघेल ने भाजपा पर तंस कसते हुए कहा कि, तेलंगाना में पकड़ाए नक्सलियों से एनआईए ने क्यों पूछताछ नहीं की? इस मामले की जांच करने वाले जज का ट्रांसफर क्यों करा दिया गया, इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि, भारतीय जनता पार्टी कुछ तो ऐसा है, जो छुपाना चाहती है। इस मसले को लेकर भाजपा बार-बार उटपटांग बयान दे रहे है। ऐसे निर्लज्ज लोग हैं, जिन्हें शर्म भी नहीं आती। झीरम हमले के वक्त इतने लोगों की जान चली गई और यह राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे।
रामायण महोत्सव पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने...
बता दें, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रामायण महोत्सव 1 से 3 आयोजित होने वाला है। इसे लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, भगवान राम हम सबके आराध्य हैं। हमारी पूरी आस्था भगवान राम में है। हमारे कार्यकर्ता, नेता राम के भक्त हैं। अगर मुझे आमंत्रण मिला तो मैं जरूर जाना चाहूंगा...इसी पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, वो शासकीय कार्यक्रम है, सबको निमंत्रण है। श्री अरुण साव को अगर अतिरिक्त निमंत्रण चाहते हैं, तो उन्हें निमंत्रण दे देंगे, उन्हें पहले से 2 कार्ड भेज देंगे।
खड़गे के बयान पर सीएम ने किया समर्थन...
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए संसद विवाद को लेकर कहा था कि, उद्घाटन में राष्ट्रपति को निमंत्रण न देना लोकतांत्रिक मर्यादाओं का अपमान है। नए संसद भवन के लोकार्पण पर सीएम बघेल ने कहा कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद अब बोलने के लिए कुछ बाकी नहीं रह गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो कहा है, हम उसी का समर्थन करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS