पूर्व सीएम ने बेरोजगारी भत्ते स्कीम पर सरकार को घेरा, कहा चुनाव देखकर बेरोजगारी भत्ता आया याद

हरिभूमि न्यूज : रायपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गणतंत्र दिवस पर बेरोजगारी भत्ता देने के ऐलान को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है, चुनाव को देखते हुए अब बेरोजगारी भत्ता याद आ रहा है। भूपेश बघेल चुनावी साल में दोबारा यही घोषणा करके क्या सिद्ध करना चाहते हैं? 4 सालों में जिस कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा की, उनसे क्रियान्वयन की कोई उम्मीद नहीं है। डॉ. रमन ने कहा, 52 महीनों तक युवाओं को 2500 भत्ता नहीं दिया गया। क्या कांग्रेस का घोषणापत्र सिर्फ आखरी छह महीनों के लिए था? राहुल गांधी के वादे के अनुरूप 4 साल का बकाया 12 हजार करोड़ तत्काल बेरोजगारों को दिया जाना चाहिए।
चार साल का बकाया दे सरकार : अमित
इस मामले में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा, कांग्रेस के वो सारे नेता प्रदेश की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगें, जिन्होंने कुछ दिन पहले तक यह कहा कि बेरोजगारी भत्ते का कोई वादा ही कांग्रेस पार्टी ने नहीं किया था। जनता को भ्रमित करने, झूठ बोलने के लिए ऐसे कांग्रेस के नेताओं पर कार्रवाई हो, जो जनता से झूठ बोलते हैं। कांग्रेस पार्टी आने वाले बजट में बेरोजगारी भत्ते की 15 हजार करोड़ रुपए की राशि, जो 10 लाख युवाओं की लंबित है, उसका प्रावधान कर एक साथ भत्ता दे, केवल कुछ लोगों को कुछ महीनों का भत्ता देने से वादा पूर्ण नहीं होगा, क्योंकि वादा 10 लाख युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए भत्ता देने का था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS