सीएम बघेल ने जशपुर की घटना को बहुत दुखद बताया, कहा- कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा

सीएम बघेल ने जशपुर की घटना को बहुत दुखद बताया, कहा- कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा
X

जशपुर कांड पर डा रमन का ट्वीट: छत्तीसगढ़ में नशा माफिया के हौसले बुलंद, एसपी को हटाया जाए, 50 लाख का मुआवजा दिया जाए

जशपुर। जशपुर में धार्मिक जुलूस पर कार चढ़ाने की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ये बहुत दुखद और हृदयविदारक है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। सबके साथ न्याय होगा। ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे। उधर इस घटना को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी ट्वीट किया है। डा. रमन सिंह ने मृतकों को 50 लाख का मुआवजा और जशपुर एसपी को तत्काल हटाने की मांग की है। डा रमन ने लिखा है कि ये वीडियो बेहद दर्दनाक है। छत्तीसगढ़ में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा। जशपुर एसपी को तत्काल हटाया जाए। मृतकों के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और घायलों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए।




Tags

Next Story