असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत पर सीएम बघेल ने जताया गहरा दुःख, कहा- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम बघेल ने घटना में शहीद तिर्की के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है. उन्होंने इस घटना में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं. हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है. हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
बता दें कि आज बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ-168 के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए हैं. एक जवान के घायल होने की भी सूचना मिली. शहीद कमांडेंट झारखंड के निवासी हैं. घायल जवान को घटनास्थल से बाहर निकाला जा रहा है. बाकी जवान अभी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं. जिले से बैकअप पार्टी को भी मौके के लिए रवाना किया गया है. मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल गांव के आगे डोंगल चिंता नामक नाला के पासके जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मुखबिर से जवानों को मिली थी. मुखबिर के इसी सूचना के आधार पर शनिवार सुबह CRPF के जवानों को सर्चिंग के लिए इसी जंगल में रवाना किया गया था. यहां माओवादी पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे. जवानों को आते देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
CRPF के जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों और नक्सलियों के बीच लगभग आधे घंटे से ज्यादा जबरदस्त मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की (शांति भूषण तिर्की) शहीद हो गए. मुठभेड़ के बाद माओवादियों ने जवान के मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. वहीं गोली लगने से एक जवान अप्पाराव घायल है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS