एक्शन मोड में सीएम बघेल : माहिला का नाम गरीबी रेखा से कटने की शिकायत पर CMO को किया तत्काल निलंबित…देखिये वीडियो

बलरामपुर। सीएम भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी दौरा बुधवार से शुरू हो गया है। सीएम बघेल ने दौरे की शुरुआत सरगुजा संभाग से की है। वे आज सुबह 10:30 बजे रायपुर से बलरामपुर जिले के कुसमी पहुंचे। कुसमी में सीएम को एक महिला के गरीबी रेखा से नाम काटने की की शिकायत मिली जिसके बाद सीएम ने एक्शन लेते हुए, नगर पंचायत अधिकारी को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद पंचायत अधिकारी के खिलाफ रायपुर से भी निलंबन का आदेश भी जारी हो गया है।
दरअसल, सीएम बघेल का दोपहर में बलरामपुर जिले के कुसमी में पहुंचे। जहां उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। सीएम ने दुकान संचालक का रजिस्टर देखकर स्टॉक का चेंक किया। इसके साथ ही राशन लेने आए लोगों से भी इसकी पूरी जानकारी ली। सीएम ने खुद राशन तौलकर वहां आए लोगों को वितरित किया। इसी दौरान शशिकला नाम की एक महिला ने गरीबी रेखा से उसका नाम काटे जाने की शिकायत सीएम से की। उसने बताया, उसके पास कमाई का निश्चित जरिया नहीं है। वह राशन कार्ड के लिए भटक रही है। शिकायत पर फौरन कार्रवाई करते हुए सीएम ने कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, लगातार हिदायत के बावजूद भी अगर जनता को परेशानी होगी तो उसके खिलाफ कार्यवाई निश्चित है। सीएम के निर्देश के आधे घंटे के भीतर ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके दुबे को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
जनप्रतिनिधियों ने पॉपकॉर्न की माला पहनाकर किया स्वागत
इसके बाद कुसमी में सामरी विधायक चिंतामणि महाराज और दूसरे जनप्रतिनिधियों ने पॉपकॉर्न की माला पहनाकर सीएम का स्वागत किया। जिसके बाद सीएम का काफिला सीधे कुसमी थाने पहुंचा। थाना परिसर में स्थित श्री राम-जानकी मंदिर में सीएम ने पूजा-अर्चना कर पहले दिन के दौरे की शुरुआत की। बाद में उन्होंने थाने का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस कर्मियों के बच्चों को चॉकलेट बांटी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS