सीएम बघेल ने कार्तिक पुन्नी की सभी प्रदेशवासियों को दी बधाई, खारून नदी में लगाई आस्था की डुबकी

सीएम बघेल ने कार्तिक पुन्नी की सभी प्रदेशवासियों को दी बधाई, खारून नदी में लगाई आस्था की डुबकी
X
कार्तिक पुन्नी के अवसर पर मुख्यमंत्री सुबह करीब 4 बजे रायपुर के महादेव घाट पहुंचे और जहां उन्होंने खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना कर कही ये बात आगे पढ़िये-

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पुन्नी के अवसर पर तड़के सुबह आस्था की डुबकी लगाई है। मुख्यमंत्री सुबह करीब 4 बजे रायपुर के महादेव घाट पहुंचे और जहां उन्होंने खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना भी की। मुख्यमंत्री ने खारून नदी में कार्तिक स्नान करने के बाद ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शंकर को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की इसके बाद सीएम बघेल गंगा आरती के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और दीपदान किया। वही मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा में कार्तिक पूर्णिमा का हमेशा से बड़ा विशेष महत्व रहा है। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा बधाई व शुभकामनाएं दी सभी प्रदेशवासियों को दी।

Tags

Next Story