नवनिर्वाचित महापौर-सभापतियों के पदभार ग्रहण में शामिल होने दुर्ग दौरे पर सीएम बघेल

नवनिर्वाचित महापौर-सभापतियों के पदभार ग्रहण में शामिल होने दुर्ग दौरे पर सीएम बघेल
X
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहुंचने के पीछे बड़ा कारण यह है की वह तीनों निगम में विकास कार्यों को एक नई दिशा देंगे। इसके लिए वह शनिवार को कई बड़ी विकास योजना का ऐलान भी कर सकते हैं। अब किसके खाते में क्या आता है यह तो सीएम की घोषणा के बाद ही पता चलेगा। पढ़िए पूरी ख़बर...

दुर्ग: भिलाई, चरौदा और रिसाली नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और सभापति शनिवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इस मौके पर खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को दुर्ग जिले के प्रवास पर पहुंच रहे हैं। सीएम हाउस से जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से सुबह 11.30 बजे पुलिस ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए वे भिलाई के लिए रवाना होंगे। वह सुबह हेलिकॉप्टर से भिलाई निवास आएंगे। इसके बाद नगर निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा और रिसाली में नवनिर्वाचित महापौर व सभापति के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल जारी हो गया है।

11.50 बजे

सीएम पोलो ग्राउंड भिलाई निवास के सामने स्थित हेलीपैड में सुबह पहुंचेंगे। यहां से सीधे रिसाली सेक्टर स्थित रिसाली निगम कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे मेयर शशि सिन्हा और सभापति केशव बंछोर को पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

12.45 बजे

सीएम भूपेश बघेल दोपहर रिसाली से भिलाई निगम के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। भिलाई निगम कार्यालय में मेयर नीरज पाल और सभापति गिरवर बंटी साहू के पदभार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

1.50 बजे

भिलाई निगम में पदभार ग्रहण के बाद सीएम भूपेश बघेल दोपहर भिलाई से रवाना होंगे। सड़क मार्ग से होते हुए वे भिलाई-3 चरौदा निगम कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे मेयर निर्मल कोसरे और सभापति कृष्णा चंद्राकर को पदभार ग्रहण कराएंगे।

3:00 बजे

दोपहर तक भिलाई, रिसाली और चरौदा निगम के मेयर और सभापति के सीएम भूपेश बघेल पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह भिलाई तीन स्थित अपने निवास भी जाएंगे। यहां विश्राम के बाद वापस रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Tags

Next Story