सीएम बघेल पहुंचे रतनपुर : कृषि मंत्री के साथ किया माँ महामाया के दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना...

सीएम बघेल पहुंचे रतनपुर : कृषि मंत्री के साथ किया माँ महामाया के दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना...
X
सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार आज रतनपुर में स्थित माँ महामाया मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। मुख्यमंत्री बघेल के साथ कृषि मंत्री और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे भी माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने माँ महामाया के दर्शन कर पुजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

कोटा। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार आज रतनपुर में स्थित माँ महामाया मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बघेल के साथ कृषि मंत्री और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे भी माता के दर्शन करने के लिए गये थे। जहां मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने माँ महामाया के दर्शन कर पुजा-अर्चना किया इसके बाद उन्होनें कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बात ही की।

आज चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन सीएम भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत महामाया देवी दर्शन के लिए रतनपुर पहुंचे जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला हेलीपेड पर पहुंचा कांग्रेस नेताओं के द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। सीएम ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीधे देवी दर्शन के लिए मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना की मां के दरबार में मत्था टेका और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना किए, मुख्यमंत्री के साथ कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे निधि महामाया देवी में मत्था टेका इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर कमिश्नर संजय अलंग कलेक्टर सारांश मित्तल एसपी पारुल माथुर सहित बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी एवं कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ मैं दंतेश्वरी, महामाया ऐसे अनेकों तीर्थ स्थान है जहां श्रद्धालु नवरात्रि में पहुंच रहे हैं। और मैं सभी की मनोकामना पूरी हो इसके लिए आज माता जी से आशीर्वाद लिया है मुख्यमंत्री ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

Tags

Next Story