सड़क मार्ग से शंकरगढ़ पहुंचे सीएम बघेल : एग्रीकल्चर कॉलेज की दी सौगात

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे पहले सामरी विधानसभा के कुसमी थाना का निरीक्षण किए। फिर नगर पंचायय में संचालित पीडीएस की दुकान में जांच करने गए, जहाँ सीएम बघेल एक्शन में दिखे। दरअसल कुसमी नगर पंचायत में एक महिला ने शिकायत की थी कि बीपीएल की सूची से उसका नाम काट दिया गया है। इस वजह से उसका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। शिकायत पर मुख्यमंत्री बघेल ने कुसमी नगर पंचायत के CMO को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद सीएम सेमरा में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।
इसके बाद सीएम वार्ड नंबर 2 में जनचौपाल लगाकर जनता की मांगों और शिकायतों से रूबरू हुए। इस दौरान अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाओं के साथ बरसात हो गई। इससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। वहीं मौसम में अचानक बदलाव के कारण सीएम को बाई रोड ही कुसमी से शंकरगढ़ के लिए आना पड़ा। मुख्यमंत्री शंकरगढ़ विकासखण्ड के स्टेडियम मैदान में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी और शंकरगढ़ में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा के साथ-साथ शंकरगढ़ से एनएच 343 को जोड़ने वाली 7 किलोमीटर कच्ची सड़क को डामरीकरण के साथ कुछ और निर्माण संबंधित घोषणाएं भी की है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया भी मौजूद रहे। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS